twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    #JustIn: शाहरूख - आमिर के हाथ से निकली ये रीमेक...अजय देवगन की एंट्री!

    हाल ही में प्रियदर्शन ने अपनी फिल्म ओप्पम के रीमेक की खुलकर बात की थी और कहा था कि इसमें शाहरूख खान या आमिर खान होंगे लेकिन अब अजय देवगन फिल्म कर रहे हैं।

    |

    अजय देवगन का अगला प्रोजेक्ट तय हो चुका है और इस प्रोजेक्ट में पहले शाहरूख खान या आमिर खान के होने की ही गुंजाइश थी। बात हो रही है प्रियदर्शन की अगली फिल्म ओप्पम रीमेक की। प्रियदर्शन ने एक इंटरव्यू में कहा कि फिल्म को अजय देवगन कर रहे हैं और सितंबर से इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी।

    फिल्म इस साल के अंत तक या फिर अगले साल की शुरूआत में रिलीज़ होगी। हालांकि अभी तक अजय देवगन की तरफ से इस प्रोजेक्ट को लेकर कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

    priyadarshan-confirms-ajay-devgn-oppam-remake

    गौरतलब है कि जबसे अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की पंजाबी मुंडे वाली फिल्म कैंसिल हुई तब से सबकी नज़रें प्रियदर्शन के अगले अनाउंसमेंट पर थी। क्योंकि प्रियदर्शन एक बार फिर फॉर्म में लौट आए हैं ।
    [तगड़ा Rumor: वन टू का फोर...फोर टू का वन...लो मिल गया लखन!]

    हाल ही में उन्होंने मलयालम में ओप्पम नाम की एक फिल्म डायरेक्ट की जिसे काफी पसंद किया जा रहा है और फिल्म को 2016 की सबसे बड़ी हिट करार दे दिया गया है। प्रियदर्शन ने फिल्म के हीरो के बारे में कहा था कि उनकी मानें तो इस फिल्म के लिए शाहरूख या आमिर ही जंचेंगे इसलिए उन्होंने दोनों से ही फिल्म देखने की रिक्वेस्ट की है।

    हालांकि अगर दोनों ने ही फिल्म के लिए ना कर दिया तब वो फिल्म के लिए दूसरे ऑप्शन देखेंगे। और अब ये दूसरा ऑप्शन हैं अजय देवगन। ओरिजिनल कहानी में मोहनलाल थे। फिल्म एक अंधे आदमी की कहानी जिसे मर्डर के इल्ज़ाम में फंसा दिया जाता है और उसे खुद को बेगुनाह साबित करना है।

    बॉलीवुड में आजकल साउथ रीमेक का सीज़न चल रहा है और कई फिल्मों को लेकर सुपरस्टार्स में खींचतान चल रही है -

    English summary
    Priyadarshan confirms Ajay devgn in Oppam remake.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X