twitter
     »   » HAFTA: प्रेम रतन धन पायो - 5200 स्क्रीन के साथ सबसे बड़ी रिलीज़

    HAFTA: प्रेम रतन धन पायो - 5200 स्क्रीन के साथ सबसे बड़ी रिलीज़

    [बॉलीवुड समाचार] आज से ठीक एक हफ्ते बाद यानि कि 12 नवंबर को सलमान खान सबके साथ दीवाली मनाने आ रहे हैं। और प्रेम रतन धन पायो को लेकर फैन्स का एक्साइटमेंट देखते बन रहा है। जहां फिल्म का म्यूज़िक धूम मचा रहा है, वहीं सलमान खान के प्रमोशन भी लोगों को लुभा रहे हैं।

    फिल्म की एडवांस बुकिंग 7 तारीख से शुरू होने जा रही है लेकिन कुछ कारणों से प्रेम रतन धन पायो, कई मायनों में बन गई है बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म। केवल लाइट्स पर सूरज बड़जात्या ने करीब 15 करोड़ रूपये खर्च किए हैं।सलमान खान ने फिल्म के लिए एक भी पैसा नहीं लिया है। जानिए फिल्म से जुड़े धमाकेदार FACTS -

    5200 स्क्रीन

    5200 स्क्रीन

    फिल्म 5200 स्क्रीन पर रिलीज़ की जा रही है जो इंडिया की सबसे बड़ी रिलीज़ है। वहीं फिल्म को ओवरसीज़ भी 1200 स्क्रीन दिए जा रहे हैं। विदेशों की भी सबसे बड़ी बॉलीवुड रिलीज़।

    सबसे बड़ा सेट

    सबसे बड़ा सेट

    फिल्म का सेट रॉयल पैलेस में लगा था और माना जा रहा है कि ये अब तक का सबसे बड़ा सेट है। सेट 10 हज़ार वर्ग फीट में फैला था और सलमान खान पूरे शूट के दौरान यहीं रहे।

    500 लोगों का क्रू

    500 लोगों का क्रू

    फिल्म को बनाने में 500 लोगों की मेहनत लगी है जो करीब 1000 दिन की रिसर्च के बाद फिल्म को शुरू कर पाए।

    5000 लोगों की भीड़

    5000 लोगों की भीड़

    शूटिंग के दौरान सेट पर 5000 लोगों की भीड़ होती थी जिन्हें संभालना बहुत ही मुश्किल होता था।

    1500 डांसर

    1500 डांसर

    फिल्म का म्यूज़िक अभी से सुपरहिट हो चुका है और काफी समय बाद किसी फिल्म में अच्छे बैकग्राउंड डांस भी दिखने वाले हैं।

    1200 किलो मिठाई नमकीन

    1200 किलो मिठाई नमकीन

    फिल्म के लिए करीब 1200 किलो मिठाई और नमकीन भी लगा है। तभी तो फिल्म में इस पर गाना भी है। आज उनसे मिलना है हमें....

    20 हज़ार लाइट्स

    20 हज़ार लाइट्स

    शूटिंग के दौरान सेट पर 20 हज़ार लाइट्स का इस्तेमाल हुआ है और इनको संभालना भी काफी मुश्किल भरा काम था। और इन पर 15 करोड़ रूपये खर्च हुए हैं।

    50 लोगों की कास्ट

    50 लोगों की कास्ट

    इतनी बड़ी स्टारकास्ट वाली फिल्म आपने नहीं देखी होगी। फिल्म में 50 एक्टर्स ने काम किया है।

    5000 किलो फूल

    5000 किलो फूल

    फिल्म के गाने और कुछ सीन को शूट करने के लिए करीब 5000 किलो फूल लगे थे जिनका इंतज़ाम करना काफी मुश्किल था।

    200 दिन का शूट

    200 दिन का शूट

    फिल्म का शूट 200 दिनों का था जो करीब 15 महीनों तक चला था।

    5000 सेल्फी

    5000 सेल्फी

    सेट पर सब सेल्फी लेने के शौकीन थे और शूटिंग के दौरान करीब 5 हज़ार सेल्फी ली गई हैं।

    7000 दिए

    7000 दिए

    फिल्म का गाना जलते दिए शूट करने के लिए करीब 7 हज़ार दिए सेट पर लगाए गए थे जिनकी देखभाल 150 लोगों ने की।

    फिर भी है PROBLEM!

    फिर भी है PROBLEM!

    MUST READ

    प्रेम रतन धन पायो पर फूटा किसका गुस्सा!

    Please Wait while comments are loading...

    Bollywood Photos

    Go to : More Photos
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X