twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    ''इस फिल्म में अक्षय कुमार को लेना असंभव था.... यह गलत होता..''

    By Neeti
    |

    नीरज पांडे और अक्षय कुमार की सुपरहिट जोड़ी से भला कौन वाकिफ नहीं है! लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने धोनी बॉयोपिक में अपने फेवरिट सितारे को क्यों नहीं लिया? तो नीरज पांडे ने सधा हुआ सा जवाब दिया।

    [शाहरूख- सलमान- अक्षय.. जब हुआ जोरदार टक्कर..]

    नीरज पांडे ने कहा कि मैं धोनी बॉयोपिक में अक्षय कुमार को ले ही नहीं सकता था। अक्षय कुमार के लिए यह संभव नहीं था कि वे 16-17 साल के युवा धोनी की तरह दिख जाएं.. इसीलिए मैंने अक्षय को नहीं लिया। लेकिन मेरी अगली फिल्म में अक्षय कुमार ही हैं।

    Akshay Kumar

    बता दें, धोनी बॉयोपिक 30 सितंबर को रिलीज होने वाली है।

    यहां जानें किन किन फिल्मों से जुड़े हैं अक्षय कुमार-

    क्रैक

    नीरज पांडे के निर्देशन में बन रही फिल्म 'क्रैक' साल 2017 के अगस्त में रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय कुमार मेनलीड एक्टर होंगे।

    जॉली एलएलबी 2

    अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एलएलबी 2 फरवरी 2017 में रिलीज होने वाली है। फिल्म की शूटिंग शुरु हो चुकी है।

    2.0

    अक्षय कुमार ने रजनीकांत स्टारर रोबोट 2 के लिए नमस्ते इंग्लैंड को पोस्टपोंड कर दिया है। रजनीकांत की इस फिल्म के विलेन अक्षय कुमार हैं और इस फिल्म के लिए अब उनके फैन्स को हीरो अक्षय कुमार की नमस्ते इंग्लैंड के लिए इंतज़ार करना पड़ेगा।

    नमस्ते इंग्लैंड

    विपुल अमृतलाल शाह के निर्देशन में बन रही फिल्म नमस्ते इंग्लैंड भी तैयारी भी अगले साल से शुरु कर दी जाएगी।

    टॉयलेट - एक प्रेम कथा

    नीरज पांडे औक अक्षय कुमार की फिल्म, टॉयलेट - एक प्रेम कथा। फिल्म एक व्यंग्य होगा और ये कॉमेडी ड्रामा नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित होगा।

    हेरा फेरी 3

    काफी उटल पलट के बाद आखिरकार अक्षय कुमार एक बार हेरा फेरी 3 में फाइनल हो गए हैं।

    थेरी की हिंदी रीमेक

    विजय स्टारर फिल्म थेरी की हिंदी रीमेक में अक्षय कुमार फाइनल हो चुके हैं। फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी।

    उमंग कुमार की फिल्म

    रिपोर्ट्स की मानें तो उमंग कुमार की अगली फिल्म में अक्षय कुमार दिख सकते हैं। यह एक साइकोलॉजिकल फिल्म होगी।

    English summary
    Neeraj Pandey, who has earlier worked with Akshay Kumar, said it was impossible to cast Akshay as MS Dhoni.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X