twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    FIRST LOOK: ये रहे 2017 के बेस्ट 'विलेन'.. धमाकेदार स्टाइलिश!

    सब्बीर खान के निर्देशन में बन रही फिल्म मुन्ना माइकल के विलेन नवाजुद्दीन सिद्दिकी का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया है। यहां देंखे स्टाइलिश विलेन का लुक।

    By Neeti
    |

    मोगैबो हो या कालिया.. बॉलीवुड में विलेन की अलग स्टाइल, अलग अदा होती है। इसी लिस्ट में एक बार फिर शामिल हुए हैं नवाजुद्दीन सिद्दिकी। जी हां, सब्बीर खान के निर्देशन में बन रही फिल्म 'मुन्ना माइकल' से नवाजुद्दीन का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया है।

    कोई शक नहीं नवाजुद्दीन बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में हैं और उनकी बराबरी करना काफी मुश्किल है। लेकिन इस स्टाइलिश विलेन के किरदार में वो काफी दमदार लग रहे हैं। बहरहाल, इस फिल्म में टाईगर श्राफ और निधि अग्रवार (डेब्यू) मुख्य किरदारों में दिखेंगे। फिल्म 7 जुलाई 2017 को रिलीज होगी।

    इस KHAN का कमेंट.. 'ऋतिक 10 सालों में भी नवाजुद्दीन नहीं बन सकते..'

    nawazuddin siddiqui

    यहां देखें नवाजुद्दीन के कुछ बेहतरीन किरदार-

    रमन राघव 2.0

    अनुराग कश्यप की फिल्म रमन राघव में नवाजुद्दीन ने जो किया है, वह शायद बॉलीवुड का कोई अभिनेता नहीं कर सकता। फिल्म में नवाजुद्दीन बेस्ट थे।

    मांझी

    यह फिल्म यदि आपने नहीं देखी है तो शायद आपने कुछ मिस कर दिया है। मांझी- ए माउंटेन मैन, एक ऐसी फिल्म है, जिससे नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने अभिनय की परिभाषा बदल दी है।

    बजरंगी भाईजान

    नवाजुद्दीन सलमान खान के साथ फिल्म बजरंगी भाईजान में नजर आए। फिल्म में वे पाकिस्तानी जर्नलिस्ट बने दिखाई दिए। फिल्म भले ही सलमान की थी, लेकिन कोई शक नहीं कि नवाज अपने किरदार की छाप छोड़ गए।

    बदलापुर

    बदलापुर एक ऐसी फिल्म है, जो रिलीज के पहले तो वरूण धवन की फिल्म थी, लेकिन रिलीज के बाद वह नवाजुद्दीन की हो गई। हमें यह कहने में कोई गुरेज नहीं कि वरूण ने बेहतरीन अदाकारी की है, लेकिन लाइमलाइट तो नवाज ही छीन ले गए।

    किक

    इस फिल्म में नवाजुद्दीन सलमान खान के साथ नजर आए थे। सलमान यानि की जिनके सामने सभी धुंधले पर जाते है। लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं था। फिल्म में नवाज की हंसी हो या उनका अंदाज सभी दर्शकों को आज तक याद है।

    तलाश

    तलाश में नवाजुद्दीन भले ही काफी कम समय के लिए उनके किरदार तैमुर को काफी नोट किया गया। जहां आमिर खान मिस्टर परफेक्शनिस्ट हों, वहां नवाज को याद रखा जाए, तो इसे उपलब्धि ही कहेंगे।

    लंचबॉक्स

    लंचबॉक्स एक ऐसी फिल्म है, जिससे नवाजुद्दीन को इंटरनेश्नल पहचान मिली। फिल्म को कई एवार्ड्स मिले। वहीं, नवाजुद्दीन को भी फिल्मफेयर से लेकर स्टार गिल्ड और एशिया पैसेफिक फिल्म फेस्टिवल में सम्मान प्राप्त हुआ। बता दें, फिल्म में नवाजुद्दीन के सामने इरफान खान थे।

    गैंग्स ऑफ वसेपुर

    इस फिल्म के पहले पार्ट में नवाजुद्दीन ने मनोज वाजपेयी के साथ स्क्रीन शेयर किया था, जबकि दूसरे पार्ट में पूरी फिल्म उन्होंने अपने कंधों पर उठाई। और इसके लिए उनकी जिनकी तारीफ की जाए, कम है। दर्शकों से लेकर समीक्षक तक नवाज के फैन हो गए।

    English summary
    First Look of Nawazuddin Sidduqui’s Stylish Villain in sabbir Khan's Munna Michael.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X