twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    #Shame: नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने जमकर लताड़ा...चाहे शाहरूख हों या कोई और!

    नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने लाइन से हर अवार्ड शो को लताड़ा है क्योंकि वाकई अपनी इस हरकत पर बॉलीवुड को शर्मिंदा होना चाहिए। खासतौर से उन्हें जो शो चला रहे थे। जिनका ज़िम्मा था इस पूरे शो को बांधे रखना।

    |

    कहते हैं ना कि किसी के आने जाने से किसी को फर्क नहीं पड़ता और बॉलीवुड में तो बिल्कुल भी नहीं पड़ता। लेकिन 6 जनवरी को अचानक ओम पुरी की मौत ने अचानक सबको सदमा दे दिया था। हर किसी ने एक ट्विटर पर अपडेट ज़रूर किया होगा।

    लेकिन 10 दिन भी नहीं बीते कि उन्हें सब भूल गए। 14 जनवरी को बॉलीवुड का सबसे बड़ा अवार्ड शो हुआ - फिल्मफेयर। शाहरूख खान, कपिल शर्मा और करण जौहर जैसे दिग्गजों ने होस्ट भी किया लेकिन किसी को एक सेकंड के लिए ओम पुरी की याद नहीं आई।

    om-puri-death-tribute

    और आज हॉलीवुड ने हमारे मुंह पर खींच कर तमाचा मारा। क्योंकि ऑस्कर में ओमपुरी जी को पूरे सम्मान के साथ ट्रिब्यूट दिया गया और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने इसकी चर्चा करते हुए कहा कि बॉलीवुड को शर्म करनी चाहिए।
    [#Pics: ट्यूबलाइट ओम पुरी की आखिरी फिल्म...सलमान ने किया था ये वादा]

    कुछ दिन पहले नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने ओमपुरी के बारे में बात करते हुए बताया कि बजरंगी भाईजान के सेट पर कभी कभी सबसे छोटे बच्चे वही होते थे। मैं, ओम पुरी और सलमान साहब बैठकर सुबह 4 बजे तक बातें कर लिया करते थे।

    नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि वह 'मंटो' नाम की फिल्म में ओम पुरी के साथ काम करने वाले थे, लेकिन उनकी मौत की खबर से वो सकते में आ गए। फिल्म को नंदिता दास डायरेक्ट करने वाली थीं और ये पाकिस्तान के लेखक सआदत हसन मंटो के जीवन पर बन रही थी।

    ओमपुरी ने अपने जीवन में भी कई ऐसी बातें कहीं जो कि काफी दिलचस्प थीं -

    English summary
    Nawazuddin Siddiqui slams Bollywood award shows for insulting Om Puri.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X