twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    #Funny: पाकिस्तान ने पहले ये फिल्म देख डाली और फिर लगा दिया BAN!

    तापसी पन्नू स्टारर नाम शबाना, पाकिस्तान में रिलीज़ हुई लेकिन फिल्म के साथ वहां जो हुआ उससे आपको पाकिस्तान के दिमाग और बुद्धि पर कोई शक नहीं रह जाएगा। फिलहाल, फिल्म वहां बैन कर दी गई है।

    |

    पाकिस्तान वाकई एक शानदार देश है क्योंकि जिस तरह की हरकतें वो करता है उसे देख कर मज़ा आ ही जाता है। बॉलीवुड की कई फिल्में पाकिस्तान में बेहद अजीब कारणों से बैन होती हैं। सनी लियोन भी पाकिस्तान में बैन हैं।

    वहीं पाईरेसी का बिज़नेस सबसे ज़्यादा वहीं होता है। अब नया तमाशा और ज़्यादा दिलचस्प है। दरअसल, नाम शबाना पाकिस्तान में रिलीज़ हुई और उसके बाद पाकिस्तान को एहसास हुआ कि हो सकता है आतंकवाद उनके देश को नुकसान पहुंचाए। बस जैसे ही पाकिस्तान को यह ज्ञान मिला, तैसे ही फिल्म को बैन कर दिया गया।

    naam-shabana-banned-pakistan-after-releasing-theatres

    वैसे अक्षय कुमार स्टारर बेबी भी पाकिस्तान में बैन थी। हालांकि सलमान खान पाकिस्तान के हीरो हैं और इसके कारण हम आपको बता ही चुके हैं। बजरंगी भाईजान पाकिस्तान में सुपरहिट क्यों थी जानिए यहां। लेकिन सौ बात की एक बात ये है कि नाम शबाना पाकिस्तान में बैन हो चुकी है।

    हालांकि फिल्म को रिलीज़ कर दिया गया था। फिल्म को पाकिस्तान के सभी सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया था लेकिन फिर लोगों को एहसास हुआ कि ये फिल्म उनके देश को गलत दिशा दिखा सकती है।
    [#sCOREcARD: पाकिस्तान में छा गए शाहरुख - सलमान]

    बस इसलिए नाम शबाना को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया। वैसे जानिए किन किन बॉलीवुड फिल्मों को पाकिस्तान में कर दिया गया बैन -

    English summary
    Naam Shabana banned in Pakistan after releasing in theatres!
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X