twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    "शाहरूख - सलमान - आमिर...अगर इतने बड़े हो तो बड़प्पन दिखाओ"

    |

    हाल ही में विशेष फिल्म्स के मुकेश भट्ट ने एक अंग्रेज़ी पोर्टल को एक बेहतरीन इंटरव्यू दिया है और ये इंटरव्यू साफ साफ बताता है कि बॉलीवुड के साथ क्या गलत हो रहा है।

    मुकेश भट्ट ने दो टूक लफ्ज़ों में कहा कि वाकई अगर सलमान खान, शाहरूख खान, आमिर खान इतने बड़े हैं तो वो बड़प्पन क्यों नहीं दिखाते? बात हो रही थी आजकल मची फेस्टिवल बुकिंग पर।

    Upxoming Bollywood Films

    मुकेश भट्ट ने इस डेट बुक करने वाले कल्चर पर बात करते हुए कहा कि तीनों ही खान इतने बड़े सुपरस्टार हैं, कि उन्हें बॉलीवुड का नुकसान करने की ज़रूरत नहीं है। लेकिन वो ये बात क्यों नहीं समझते पता नहीं।

    फेस्टिवल रिलीज़ एक बड़ी डेट होती है लेकिन अगर इतना बड़ा सुपरस्टार ही इसे बुक कर लेगा तो बाकी के बॉलीवुड के लिए कुछ बचता ही नहीं है। किसी भी कॉरपोरेट हाउस के लिए उनसे टक्कर ले पाना नामुमिकन है।
    [#BoldBayaan: "अपनी औकात से ज़्यादा फीस लेते हैं खान हों या बच्चन!"]

    खान सरनेम के आगे सबकुछ ऐसा हो जाता है कि बैठ जा, बैठ गई, खड़ी हो जा, खड़ी हो गई। और वैसे भी जो शाहरूख, सलमान और आमिर का ओहदा है, उन्हें तो फेस्टिवल पर अपनी फिल्में रिलीज़ ही नहीं करनी चाहिए। बल्कि और स्टार्स को ये मौका देना चाहिए।

    लेकिन मुकेश भट्ट तुरंत बात साफ करते हैं कि और स्टार्स का मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि सलमान खान अपनी डेट वरूण धवन को दे दें, क्योंकि वरूण पहले ही स्टार बन चुका है।
    [अगर मैं कूड़ा भी बनाऊं तो वो 200 करोड़ कमाएगी]

    ऐसे में अगर वो ईद पर अपनी फिल्म रिलीज़ करता है तो उसका कद बहुत बड़ा मान लिया जाएगा जो कि गलत होगा। क्योंकि वरूण धवन को दूसरा सलमान खान बनाना मकसद नहीं होना चाहिए, किसी न्यूकमर को वरूण धवन तक पहुंचा देना मकसद होना चाहिए।
    [#दो टूक: जब आदमी रणबीर से सलमान बन जाए तो डरने लगता है!]

    बल्कि सलमान खान को अपनी ईद डेट सूरज पंचोली को देनी चाहिए। या फिर करण जौहर को दीवाली पर ऐ दिल है मुश्किल की जगह, स्टूडेंट ऑफ द ईयर का सीक्वल रिलीज़ करना चाहिए था। कब तक हम किसी भी न्यूकमर को यूं ही दबा देंगे।

    गौरतलब है कि अगर पिछले कुछ समय के बॉक्स ऑफिस आंकड़े देखें तो ये तय हो जाता है कि मुकेश भट्ट की बात में वाकई सच्चाई है -

    ईद 2016
    सुलतान और उसके बॉक्स ऑफिस पर बात ना ही की जाए तो बेहतर है जबकि फिल्म कभी भी आ जाए क्या फर्क पड़ता?

    क्रिस्मस 2015
    शाहरूख खान की दिलवाले ने बेकार फिल्म होने के बावजूद अच्छी खासी कमाई कर ली थी। और इसका कारण सिर्फ शाहरूख थे।

    दीवाली - 2015
    प्रेम रतन धन पायो कैसी फिल्म थी इस पर बात नही करते हैं लेकिन फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हो गई थी। दीवाली पर रिलीज़ होने के कारण।

    ईद - 2015
    बजरंगी भाईजान एक बेहतरीन फिल्म थी और इसके लिए सलमान खान को ईद का सहारा लेने की कोई ज़रूरत नहीं थी।

    क्रिस्मस 2014
    पीके तो खैर, बॉलीवुड की सबसे ज़्यादा कमाई वाली फिल्म आज तक है। जब कि आमिर खान को साल में एक ही बार आकर दंगल करना है तो फेस्टिवल खराब करने की क्या ज़रूरत थी।

    दीवाली 2014
    हैप्पी न्यू ईयर, आज तक की सबसे बड़ी ओपनर है, क्यों कैसे और किसलिए इस पर कोई बात नहीं करते हैं।

    ईद 2014
    सलमान खान ने किक से तबाही मचाई थी। जबकि उनकी फिल्म के लिए हमेशा ही दर्शकों में उतना ही उत्साह रहता है। सुबूत के तौर पर देखिए कि जय हो जैसी फिल्म ने भी 100 करोड़ की कमाई कर ली थी। बिना ईद - दीवाली के!

    English summary
    Mukesh Bhatt urges Khans to not book festival dates!
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X