twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    #Jhatka: धोनी रिलीज़ से पहले ही करोड़ो का बॉक्स ऑफिस Loss

    |

    उरी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है लेकिन सबसे ज़्यादा फिज़ूल असर पड़ रहा है भारत और पाकिस्तान के कलाकारों को।

    दरअसल, भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को वापस भेजने की मांग, उनके साथ सोशल मीडिया पर बदसलूकी और फवाद खान को ज़बर्दस्ती भारत छोड़ने पर मजबूर करने के बाद, पाकिस्तान में भी बॉलीवुड कलाकारों पर असर दिखा।

    MS Dhoni

    इस हफ्ते सुशांत सिंह राजपूत की एम एस धोनी रिलीज़ हो रही है और रिलीज़ से पहले ही फिल्म को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया है। फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर का मानना है कि माहौल इतना खराब है कि ऐसा कोई रिस्क नहीं लिया जा सकता।
    [...इसलिए पाकिस्तान को पसंद आई थी बजरंगी भाईजान]

    ज़ाहिर सी बात है कि इससे फिल्म की कमाई पर अच्छा खासा असर पड़ेगा क्योंकि पाकिस्तान वर्ल्डवाइड कलेक्शन के लिए बॉलीवुड के लिए तीसरा सबसे बड़ा देश है जहां से सबसे ज़्यादा कमाई आती है।

    ऐसे में धोनी की इंटरनेशनल और ओवरसीज़ मार्केट के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ना तय है। क्योंकि वहां के कलेक्शन से शाहरूख से लेकर आमिर तक की फिल्मों को फायदा ही हुआ है।
    [#Protest: फवाद खान ने चुपचाप छोड़ा भारत, माहिरा खान ने जमकर लताड़ा]

    जानिए पाकिस्तान में आमिर से लेकर शाहरूख तक का स्कोर कार्ड -

    सलमान का जलवा पाकिस्तान में वैसे भी बॉलीवुड की फिल्मों का जलवा रहता है। जो फिल्में रिलीज़ नहीं होती हैं वो पाइरेसी के ज़रिए बेची जाती हैं। लेकिन शाहरूख से लेकर सलमान तक सब पाकिस्तान में सुपरहिट हैं।

    फैन ने पाकिस्तान में तीन दिनों में ही करीब 5 करोड़ की कमाई कर ली है और अगले कुछ दिनों तक फिल्म के शो हाउसफुल थे।

    आमिर खान की पीके अब तक पाकिस्तान में सबसे ज़्यादा कमाई वाली फिल्म है जिसने वहां की फिल्म वार को कड़ी टक्कर दी। कमाई - 21 करोड़ तकरीबन

    हालांकि इस फिल्म के सही आंकड़े किसी के पास नहीं है लेकिन फिल्म का ओपिनिंग वीकेंड था करीब 2.7 करोड़ का।

    बैंग बैंग बैंग बैंग ने किक का रिकॉर्ड तोड़ 76 लाख की ओपनिंग की थी जो अब तक की सबसे ज़्यादा थी।

    डॉन 2 शाहरूख खान की डॉन 2 को भी पाकिस्तान ने काफी प्यार दिया था और फिल्म की कमाई थी सवा सात करोड़।

    3 इडियट्स आमिर खान की 3 इडियट्स ने पाकिस्तान बॉक्स ऑफिस का दिल ऑल इज़ वेल कह कर जीता था और फिल्म को 5 करोड़ का कलेक्शन मिला।

    इस टॉप 10 लिस्ट में सैफ अली खान की रेस 2 भी शामिल है जिसे पाकिस्तान में 4.7 करोड़ का कलेक्शन मिला।

    बॉडीगार्ड सलमान खान और करीना कपूर स्टारर बॉडीगार्ड भी टॉप 10 कमाई वाली फिल्मों में शामिल है - 3.8 करोड़ के साथ।

    सलमान खान चुलबुल पांडे बन कर भी लोगों को काफी पसंद आए और फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन था 3.7 करोड़।

    English summary
    MS Dhoni release Banned in Pakistan amidst the Uri Attack and cross border tension.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X