twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts
    BBC Hindi

    टैगोर और विक्टोरिया के प्रेम का वो अफ़साना

    रवींद्रनाथ टैगोर और विक्टोरिया की आध्यात्मिक प्रेम कहानी पर बनी फिल्म थिंकिंग ऑफ हिम रिलीज के लिए तैयार है।

    By मिर्जा ए बी बेग - बीबीसी संवाददाता
    |
    रवींद्रनाथ टैगोर, विक्टोरिया ओकैंपो
    Suraj Kumar
    रवींद्रनाथ टैगोर, विक्टोरिया ओकैंपो

    नोबेल पुरस्कार विजेता और मशहूर कवि रवींद्रनाथ टैगोर और अर्जेंटीना की प्रसिद्ध लेखिका विक्टोरिया ओकैंपो की 'क़रीबी' और 'आध्यात्मिक प्यार' की कहानी पर आधारित फिल्म 'थिंकिंग ऑफ़ हिम' तैयार है.

    ये फ़िल्म एक साथ चार भाषाओं अंग्रेजी, स्पैनिश, फ़्रेंच और बांग्ला में रिलीज़ की जा रही है. टैगोर की प्रेम कहानी एक ऐसा विषय है जिस पर भारत में और ख़ास तौर से बंगाल के बुद्धिजीवियों में कम ही बात होती है.

    फिल्म के सह निर्माता और क्रिएटिव निर्देशक सूरज कुमार ने बीबीसी को बताया, "ये फ़िल्म दो अलग महाद्वीपों पर रहने वाली दो महान हस्तियों के 'आध्यात्मिक रिश्ते' की कहानी है." सूरज कुमार इसे कान फिल्म समारोह में शामिल किए जाने की उम्मीद रखते हैं.

    रवींद्र नाथ टैगोर के 'अधिनायक' के मायने

    टैगोर जयंती के रंग में रंगा बंगाल

    रवींद्रनाथ टैगोर, विक्टोरिया ओकैंपो
    Suraj Kumar
    रवींद्रनाथ टैगोर, विक्टोरिया ओकैंपो

    इसी फ़िल्म के रिसर्च से जुड़े जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के रिटायर्ड प्रोफ़ेसर एस पी गांगुली कहते हैं, "टैगोर के किसी महिला के साथ रिश्ते को पेश करने के लिए बहुत सावधानी की ज़रूरत है क्योंकि भारत में उन्हें एक ऐसे स्थान पर रखा गया है जहां थोड़ी भी चूक परेशानी का कारण हो सकती है."

    'पवित्र और आध्यात्मिक'

    उन्होंने कहा कि टैगोर के अपने जमाने में कई महिलाओं के साथ रिश्ते थे और इस बारे में दो तरह की बातें की जाती हैं. एक यह कि उनका रिश्ता 'पवित्र और आध्यात्मिक' था जबकि दूसरी तरह के लोग शारीरिक संबंधों के होने से इनकार नहीं करते, क्योंकि ऐसे लोग टैगोर को एक आम इंसान ही मानते हैं.

    यह फिल्म दरअसल टैगोर के जन्म के डेढ़ सौ साल के जश्न के लिए तैयार होनी थी, लेकिन फ़ंड और रिसर्च की कमी के कारण इसमें देरी हुई और अब यह पोस्ट प्रोडक्शन के दौर में है.

    राष्ट्रगान से जुड़ी नौ अनोखी जानकारियां

    शांति-निकेतन के जर्मन-दादा

    रवींद्रनाथ टैगोर
    Suraj Kumar
    रवींद्रनाथ टैगोर

    सूरज कुमार ने बताया कि उन्हें जैसे ही इस फिल्म की पेशकश हुई उन्होंने प्रोफ़ेसर गांगुली से इसकी स्क्रिप्ट को रिव्यू करने के लिए कहा और इस फ़िल्म में अपना सब कुछ लगा दिया. उन्होंने इससे पहले दूरदर्शन पर कई लोकप्रिय कार्यक्रम पेश किए हैं जिनमें 'इक प्यार का नगमा' और 'फ़ाइनल कट' आदि शामिल हैं.

    विक्टोरिया से मुलाकात

    फिल्म की शूटिंग भारत और अर्जेंटीना में हुई है. फिल्म 'थिंकिंग ऑफ हिम' का डायरेक्शन अर्जेंटीना के मशहूर निर्देशक पाब्लो सीज़र ने किया है.

    पाब्लो सीज़र ने बीबीसी को बताया था कि उन्होंने इस फिल्म पर 2008 में काम करना शुरू किया था. इसकी सलाह उन्हें अर्जेंटीना में भारतीय राजदूत ने दी थी.

    लेकिन यह फिल्म टैगोर के डेढ़ सौ साल के जश्न के मौके के हिसाब से तैयार नहीं हो सकी. सूरज कुमार ने बताया कि टैगोर और अर्जेंटीना की लेखिका विक्टोरिया ओकैंपो की मुलाकात साल 1924 के नवंबर में हुई थी.

    कशमकश - टैगोर को सुरीली श्रद्धांजलि

    टैगोर की जाली पेंटिंग्स की जांच की मांग

    रवींद्रनाथ टैगोर
    Topical Press Agency/Getty Images
    रवींद्रनाथ टैगोर

    मुलाकातों का ये सिलसिला दो-ढाई महीने जारी रहा था. उस समय टैगोर की उम्र 63 साल थी जबकि विक्टोरिया की उम्र 34 साल. लेकिन विक्टोरिया ने टैगोर की विश्व प्रसिद्ध किताब 'गीतांजलि' का फ़्रेंच अनुवाद काफी पहले ही पढ़ रखा था.

    टैगोर की ' बिजया '

    सूरज कुमार के अनुसार टैगोर की कविताओं में 'बिजया' नाम की महिला दरअसल विक्टोरिया ही हैं और उनकी दो दर्जन से अधिक कविताएं विक्टोरिया और उनके आपसी संबंधों पर आधारित हैं.

    प्रोफ़ेसर गांगुली कहते हैं कि टैगोर और विक्टोरिया की मुलाकात महज एक इत्तेफाक थी. दरअसल टैगोर यूरोप और लातिन अमरीकी देश पेरु की यात्रा पर थे और उसी दौरान वे बीमार पड़ गए और उन्हें ब्यूनस आयर्स में अपनी यात्रा रोकनी पड़ी.

    सूरज कुमार
    Suraj Kumar
    सूरज कुमार

    स्वास्थ्य लाभ के लिए उन्होंने ब्यूनस आयर्स के ग्रामीण इलाके सेन असीदरो में दो महीने का समय बिताया. वे प्लेट नामक नदी के किनारे एक बागों वाले बंगले में रहे जहां विक्टोरिया ने उनकी एक प्रशंसक की तरह तीमारदारी की.

    'मोहब्बत का शहर'

    इस दौरान उन्होंने लगभग 30 कविताएं लिखीं जिनमें से एक 'अतिथि' भी है जिसमें उन्होंने शुरुआत में ही कहा है कि 'मेरे अस्थाई प्रवास को आपने अपनी मेहरबानियों के अमृत से सराबोर कर दिया.'

    सूरज कुमार ने बताया कि इसी दौरान विक्टोरिया ने टैगोर के स्केचेज को देखकर उन्हें चित्रकला की ओर प्रेरित किया और टैगोर की पेंटिंग की प्रेरणा दरअसल विक्टोरिया ओकैंपो ही थीं.

    रवींद्रनाथ टैगोर
    E. O. Hoppe/Hulton Archive/Getty Images
    रवींद्रनाथ टैगोर

    इसके बाद दोनों की दूसरी और आख़िरी मुलाकात 'मोहब्बत के शहर' पेरिस में हुई थी जहां विक्टोरिया ने टैगोर की पेंटिंग्स की प्रदर्शनी का आयोजन किया था और वह उनके चित्रों की पहली प्रदर्शनी भी थी.

    'गीतांजलि' की स्टडी

    इसके बाद टैगोर की 1941 में मृत्यु तक दोनों के बीच ख़तों का सिलसिला जारी रहा. प्रोफ़ेसर गांगुली ने कहा कि दोनों की चिट्ठियां अब प्रकाशित हो चुकी हैं जिनमें नजदीकियों की चाहत दिखती है.

    सूरज कुमार ने बताया कि विक्टोरिया के वैवाहिक जीवन में कड़वाहट आ गई थी और ऐसे में उन्हें 'गीतांजलि' की स्टडी ने सहारा दिया था और वे टैगोर से मिलने से पहले ही उनसे प्रभावित हो गई थीं.

    रीमा सेना
    Suraj Kumar
    रीमा सेना

    फ़िल्म के डायरेक्टर पाब्लो ने शुरू में कहा था कि टैगोर का किरदार अमिताभ बच्चन निभाएंगे, लेकिन यह संभव नहीं हो सका और उनकी भूमिका अग्रणी अभिनेता विक्टर बनर्जी ने निभाई है जबकि विक्टोरिया का किरदार अर्जेंटीना की अभिनेत्री एलेन्योरा वेक्सलर ने निभाई है.

    समानांतर कहानी

    इस फिल्म में दो कहानियां समानांतर चलती हैं. एक का संबंध मौजूदा दौर में भारत के अग्रणी शिक्षण संस्थान शांति निकेतन से है जिसमें शिक्षक फेलिक्स अपनी छात्रा कमली से मिलते और जुदा होते हैं.

    ये हिस्सा रंगीन फिल्म की तरह शूट किया गया है जबकि इसके समानांतर टैगोर और विक्टोरिया की कहानी पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट रोल पर शूट की गई है. फेलिक्स की भूमिका अर्जेंटीना के थिएटर अभिनेता हेक्टेयर बरदोनी ने निभाई है जबकि कमली की भूमिका रीमा सेन ने निभाई है.

    (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

    BBC Hindi
    English summary
    Movie thinking of him based on spiritual love story of Rabibdranath Tagore and victoria Ocampo is all set to release.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X