twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    ''एक्ट्रेसेस सिर्फ छोटे कपड़े पहनने के लिए बनी हैं''..अपने डायरेक्टर पर बरसीं बाहुबली एक्ट्रेस

    हाल ही में तमन्ना ने फिल्म इंडस्ट्री में होतो लिंगभेद पर अपनी विचार साझा किए हैं।

    By Shivani Varma
    |

    पिछले दिनों फिल्म तमिल फिल्‍म 'काठति सांदाई' के डायरेक्‍टर सूरज ने फिल्म अभिनेत्रियों को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया काफी गुस्सा हुई थीं और डायरेक्टर को उनसे माफी मांगनी पड़ी थी। हाल ही में तमन्ना ने फिल्म इंडस्ट्री में होते लिंगभेद पर अपने विचार साझा किए हैं।

    men-think-it-s-normal-look-at-women-talk-about-them-tamannaa-bhatia

    इस संबंध में तमन्ना भाटिया ने कहा कि कुछ आदमी सोचते हैं कि उनके लिए किसी भी महिला के बारे में ऐसा बोलना बिल्कुल नॉर्मल है। तमन्ना ने कहा ''जब सूरज ने एक्ट्रेस को लेकर ऐसी टिप्पणी की थी तो वो मेरे लिए काफी बुरा पल था। ये बात उस डायरेक्टर ने बोली जिसके साथ में आपने दो बार काम किया है। मैंने ये कदम न सिर्फ अपने लिए उठाया बल्कि देश की सभी महिलाओं के सम्मान के लिए उठाया।''

    तमन्ना ने आगे कहा ''कुछ लोग ऐसे होते हैं जो लिंगभेद को बढ़ावा देते हैं लेकिन इस बात से अवेयर नहीं होते। उन्हें लगता है कि महिलाओं के लिए ऐसी बातें बोल देना नॉर्मल है।''

    1st Day 1st Show: ओके जानू....टिकट कटाईए और देखकर आइए!

    जिन्हें नहीं पता उनकी जानकारी के लिए बता दें कि सूरज ने कहा था कि हम 'बी' और 'सी' क्लास ऑडियंस के लिए फिल्म बनाते हैं और हमारी हीरोईनों को इस दर्शक वर्ग को खुश करने के लिए छोटे कपड़े पहनने ही चाहिए।'

    उन्होंने कहा था कि 'मैं अपने ड्रेस डिजाइनर को यह साफ कहता हूं कि किसी भी हीरोईन की ड्रेस उसके घुटनों से नीचे नहीं जानी चाहिए भले ही वो इसे पहनने के लिए राजी हो या न हो। लोग साड़ी में लिपटी हुई लड़की को देखने के लिए पैसा खर्च कर सिनेमा हॉल में नही आती।' इस बात पर तमन्ना काफी क्रोधित हुई थीं।

    English summary
    Men think it's normal to look at women and talk about them Tamannaah Bhatia.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X