twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    थियेटर में #Uncensored चल गई फिल्म...NUDE और आपत्तिजनक सीन के साथ!

    अब ये कारनामा गलती से हुआ है या फिर सेंसर बोर्ड के खिलाफ, फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर बागी होते जा रहे हैं ये तो नहीं पता। विद्रोह में या गलती से एक सिनेमाघर में बिना सेंसर सर्टिफिकेट के फिल्म चली।

    |

    कहतें हैं ना कि किसी चीज़ की अति अच्छी नहीं होती है। अब सेंसर बोर्ड के मुंह पर गलती से ही सही पर करारा तमाचा पड़ गया है। हालांकि ये गलती से हुआ या जानबूझकर पता नहीं। लेकिन मंटोस्तान नाम की एक फिल्म को फन सिनेमा में रिलीज़ किया गया।

    फिल्म को भले ही वर्ल्ड सिनेमा फेस्टिवल में सराहा गया हो लेकिन भारत में फिल्म को अभी तक सेंसर बोर्ड ने पास नहीं किया है और फिल्म की रिलीज़ डेट है 5 मई। |

    mantostaan-screened-without-censor-certificate-with-nude-scenes

    लेकिन फन सिनेमा ने फिल्म की स्क्रीनिंग कर डाली वो भी बिना सेंसर सर्टिफिकेट और लोगों ने फिल्म का हर आपत्तिजनक दृश्य देखा। मंटोस्तान भारत - पाकिस्तान विभाजन पर लिखी मंटो की चार कहानियों पर आधारित है।

    अब ज़ाहिर सी बात है कि सेंसर बोर्ड को ये बात पता चली तो हंगामा हो गया। लेकिन हंगामा करने के लिए काफी देर हो चुकी थी क्योंकि लोग फिल्म देख चुके थे।

    सिनेमाहॉल और फिल्म के प्रोड्यूसर पर केस किया गया है। हालांकि सिनेमा मालिक का कहना है कि उन्हें इससे दूर रखा जाना चाहिए क्योंकि उन्हें नहीं पता था कि फिल्म को सेंसर ने पास नहीं किया है। अब देखना है कि फैसला क्या होता है।

    लेकिन ये केवल एक चेतावनी है कि सेंसर बोर्ड को अब सुधर जाना चाहिए। वैसे भी सेक्स की बात करें तो बॉलीवुड मेें सेक्स खुले आम बेचा जाता है -

    English summary
    Mantostaan screened without censor certificate with Nude scenes.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X