twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    लता मंगेशकर को मिला ‘लेजन्डरी अवॉर्ड'..ट्टिटर पर किया शुक्रिया

    लता मंगेशकर को हाल ही में ‘ब्रांड लॉरिअट' की ओर से ‘लेजन्डरी अवार्ड' से सम्मानित किया गया है।

    By Shivani Verma
    |

    स्वर कोकिला लता मंगेशकर को हाल ही में 'ब्रांड लॉरिअट' की ओर से 'लेजन्डरी अवार्ड' से सम्मानित किया गया है। जिसके बाद उन्होंने ट्वीट कर शुक्रिया अदा किया है। ट्टिटर पर अवॉर्ड्स की तस्वीर के साथ लिखा, 'मुझे 'लेजन्डरी अवार्ड-2017' से सम्मानित करने के लिए ब्रांड लॉरिअट का हार्दिक धन्यवाद।'

    lata-mangeshkar-wins-the-brandlaureate-award

    आपको बताते चलें कि भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए 2012 में शाहरुख खान को ब्रैंड लॉरिअट लेजेन्डरी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।

    इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला, नोबल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस, तन टाटा, ऐप्पल के दिवंगत सह संस्थापक स्टीव जॉब्स, फेसबुक के मुख्य कार्यकारी मार्क जकरबर्ग और फॉर्म्यूला-वन विजेता माइकल शूमाकर को ब्रैंड लॉरिअट लेजेन्डरी अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

    OUCH..दिशा पटानी को लेकर फोटोग्राफर से ये क्या बोल गए टाइगर श्रॉफ!

    आपको बताते चलें कि वैसे तो लता मंगेशकर सोशल लाइफ से दूर ही रहती हैं लेकिन सोशल मीडिया के ज़रिये वो अपने फैन्स के साथ जुड़ी रहती हैं। ज्यादातर सेलिब्रिटी उनसे मिलने के लिए उनके घर पहुंच जाते हैं और इस लिस्ट में सबसे पहला नाम क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का आता है, जिन्हें लता मंगेशकर अपना बेटा मानती हैं।

    English summary
    Lata Mangeshkar wins The BrandLaureate award
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X