twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    "मेरे लिए बॉलीवुड में हमेशा से एक ही सुपरस्टार रहा है"

    |

    करण जौहर ने हाल ही में अपनी ज़िंदगी के सबसे अहम इंसान के बारे में बात की - शाहरूख खान। और वाकई करण जौहर की बातों से ऐसा लगता है कि शाहरूख खान को अगर दुनिया में सबसे ज़्यादा कोई मानता है तो वो हैं - करण जौहर।

    करण ने एक इंटरव्यू के दौरान शाहरूख खान और गौरी के बारे में खुलकर बात की। शाहरूख खान के बारे में बात करते हुए करण जौहर ने बताया कि मैंने आजतक अपनी ज़िंदगी में एक ही सुपरस्टार के साथ काम किया है - शाहरूख खान।

    Karan Johar shahrukh Khan

    मेरे लिए स्टारडम का मतलब शाहरूख से शुरू होकर शाहरूख पर ही खत्म हो जाता है। शाहरूख खान और गौरी खान मेरे परिवार की तरह हैं। मेरे कमरे में उनकी एक तस्वीर तक है। मैं उस तस्वीर को घंटों घूरता हूं क्योंकि मुझे उससे प्रेरणा मिल जाती है।
    [शाहरूख सलमान को साथ लाने में बिक जाउंगा]

    और मैं और शाहरूख दोनों ही गौरी पर निर्भर करते हैं। वो ही हमारी ताकत है। उसने हमें हमेशा बांध कर रखा है और यही कारण है कि मैं आज भी शाहरूख से इतना जुड़ा हुआ हूं। मेरे और शाहरूख के बीच एक इतिहास है। मैं किसी के साथ वैसा महसूस नहीं कर सकता जैसा उसके साथ करता हूं।
    [...शाहरूख - सलमान की स्टारडम में ये है सबसे बड़ा अंतर]

    शाहरूख खान को मैं भाई बोलता हूं। हां, लोग हमारे बारे में काफी कुछ लिखते हैं। पर इससे हमारे रिश्ते पर आज तक कोई असर नहीं पड़ा है। और ना ही कभी पड़ेगा।

    वैसे शाहरूख खान के करीब जो भी होता है उस पर शाहरूख का ऐसा ही असर होता है। जानिए शाहरूख की ऐसी ही दिलचस्प बातें, जिनसे आप यूं ही कुछ ना कुछ सीख गए -

    हैप्पी एंडिंग
    हिंदी फिल्मों की तरह लाइफ में भी अंत में सब कुछ ठीक हो जाता है और अगर वो ठीक ना हो तो अंत नहीं है, ज़िंदगी अभी बाकी है मेरे दोस्त!

    सपने मत जियो पर....
    मेहनत से पढ़ो, मेहनत से काम करो और मेहनत से खेलो। किसी भी नियम कानून से खुद को मत बांधो। किसी को ठेस मत पहुंचाओ और कभी किसी और का सपना मत जियो!

    पागलपन ज़रूरी है
    नॉर्मल जैसा कोई शब्द नहीं होता। अच्छी और खुशहाल ज़िंदगी के लिए हर चीज़ में पागलपन होना ज़रूरी है। पागलपन नहीं है तो फिर आप ज़िंदा भी नहीं हैं।

    डर से लड़ो
    हमेशा अपने डर से लड़ना सीखो...हारो या जीतो वो अलग बात है। डर के साथ जीते रहे तो कभी ये नहीं लग पाएगा कि ज़िंदगी में कुछ किया

    कन्फ्यूजन ज़रूरी है
    कन्फ्यूजन होना ज़रूरी है और सही भी। कन्फ्यूजन की वजह से ही सारे समाधान निकलते हैं।

    कलाकार या कला
    कला हमेशा कलाकार से ज़्यादा बड़ी होती है। अपनी कला से प्यार मत कीजिए...दूसरे की कला की कद्र करना सीखिए।

    समझाना बाद में
    कभी भी ज्ञान बांटने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। ज्ञान तभी बांटो जब आप अमीर हो जाओ।

    जोश नहीं तो काम नहीं
    अगर किसी चीज़ को करने का जोश और आग आपमें नहीं है, तो वो काम आप नहीं करना चाहते हैं, उसे मत करिए!

    चक दे इंडिया की सीख
    चक दे इंडिया ने मुझे सिखाया है कि अगर कोई धक्का दे रहा है तो उठो और पूरी ताकत से उसे ढकेल दो। और अगर कोई पीछे खींच रहा है तो आगे बढ़ो उतनी ही ताकत से।

    MUST READ

    24 years ago: बहन से रोमांस कर रहे थे सलमान, शाहरूख से हारे थे आमिर, अक्षय

    English summary
    Karan Johar confesses his love for Shahrukh Khan - the only superstar!
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X