twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    लोग उसे केवल TUBELIGHT की वजह से ही जानते हैं - कबीर खान

    |

    आखिरकार कबीर खान के सब्र का बांध टूट पड़ा है। वो हर जगह से ये सुन सुन कर थक चुके हैं कि ट्यूबलाइट लिटिल बॉय नाम की एक फिल्म की कॉपी है। अब कबीर खान ने कहा कि ये फिल्म आधिकारिक तौर पर उस फिल्म से ली गई है।

    कबीर खान ने साफ किया का ट्यूबलाइट उस फिल्म का रीमेक नहीं है। उस फिल्म का रीमेक बनाया ही नहीं जा सकता है। और अगर मैं ना बताता तो किसी को पता भी नहीं चलता कि फिल्म कहां से ली गई है।

    kabir-khan-defends-tubelight-s-adaptation-from-the-little-boy

    कबीर खान ने लिटिल बॉय के बारे में बात करते हुए कहा कि ये बड़े ही छोटे स्तर की फिल्म थी जो मैंने कभी देखी थी। मुझे पसंद आई। पूरी फिल्म बाईबल की सीख पर बनी थी।

    मैंने इसके बाद, फिल्म को भारतीय संस्करण में ढालने की कोशिश की। और इसलिए इस फिल्म के बारे में लोग इतना जान गए हैं। वरना तो लिटिल बॉय इतनी छोटी फिल्म थी कि लोगों ने देखी भी नहीं है।
    [#Hatke: अब ट्यूबलाइट नहीं....100 वाट का बल्ब हो गए हैं सलमान खान!]

    अब कबीर खान यहीं गलती कर गए। दरअसल, कबीर खान के बताने से पहले ही हर जगह, ये सामने आ चुका था कि फिल्म लिटिल बॉय से उठाई गई है। ज़ाहिर सी बात है कि लोगों को फिल्म के बारे में पता था।

    कबीर खान की बातों में वो पुराने वाले कबीर खान नज़र नहीं आए जो डंके की चोट पर ओरिजिनल फिल्में बनाते थे। क्या वाकई कबीर खान अपनी गलती को छिपाना चाहते हैं?

    बहरहाल, हम आपको बता ही देते हैं कि ट्यूबलाइट लिटिल बॉय से कितना मिलती है -

    English summary
    Kabir Khan defends Tubelight's adaptation from The Little Boy.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X