twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    #JustIn: कल रिलीज़ होने वाली अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 2 पर लटकी तलवार!

    जॉली एलएलबी 2 पाकिस्तान में भी शुक्रवार को रिलीज़ होने वाली थी लेकिन इस्लामाबाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म को पास करने से मना कर दिया है। वहीं कराची और लाहौर में भी फिल्म की रिलीज़ पर तलवार लटकती दिख रही है

    |

    अक्षय कुमार स्टारर जॉली एलएलबी 2 के लिए अब तक सब कुछ ठीक चल रहा था। फिल्म पाकिस्तान में भी 10 फरवरी को रिलीज़ होने वाली थी और अक्षय के पाकिस्तानी फैन्स भी फिल्म की रिलीज़ के लिए काफी उत्साहित थे लेकिन अब फिल्म को इस्लामाबाद सेंसर बोर्ड ने पास नहीं किया है।

    वहीं कल फिल्म को कराची और लाहौर का सेंसर बोर्ड देखने वाला है और वो भी इसे पास नहीं करेगा ये गारंटी है। दरअसल, फिल्म में कश्मीर मुद्दे को लेकर कुछ आपत्तिजनक सीन हैं जिन्हें हटाने की मांग की गई है।

    jOLLY-llb-2-RELEASE-IN-PAKISTANP

    अब फॉक्स स्टार स्टूडियो के पास दो ही रास्ते हैं। या तो पाकिस्तान के डिस्ट्रीब्यूटर्स को पैसा वापस करे और फिल्म वहां ना रिलीज़ हो। या फिर जिन सीन को काटने की मांग की जा रही है उन्हें कट कर पाकिस्तान में फिल्म रिलीज़ की जाए।
    [पाकिस्तान में गंदा 'रईस शाहरूख' OUT और अच्छा 'बजरंगी सलमान' IN!]

    फिलहाल तो आसार यही है कि फिल्म को काटकर पाकिस्तान में रिलीज़ किया जाएगा। हालांकि जो कश्मीर के सीन फिल्म में हटाने की मांग की जा रही है वो बहस का अहम हिस्सा हैं ऐसे में ज़ाहिर सी बात है कि फिल्म पर थोड़ा असर तो पड़ेगा।

    अब देखना है कि पाकिस्तान में फिल्म का क्या हाल होता है। फिलहाल तो फिल्म की रिलीज़ पर तलवार लटक रही है। लेकिन ये पहली बार नहीं है अक्षय कुमार की कोई फिल्म पाकिस्तान में बैन हुई हो।

    2015 में भी एक तरफ जहां बेबी को पाकिस्तान ने बैन कर दिया था वहीं बजरंगी भाईजान उस साल वहां की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी।

    English summary
    Jolly LLB 2 gets butchered in Pakistan over Kashmir scenes!
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X