twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    जाने कहां है ले चला इसक तेरा- दर्शकों का रिव्यू

    |

    प्रतीक बब्बर और अमाइरा की फिल्म इसक जो कि इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है को देखने के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं कुछ खास नहीं आई हैं। दर्शकों का कहना है कि फिल्म इसक में एक बार फिर से प्रतीक बब्बर नेकुछ हटकर काम नहीं किया है और अभी भी उन्हें थोड़ा और मेहनत करने की जरुरत है। प्रतीक बब्बर और अमाइरा की फ्रेश जोड़ी भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। हालांकि फिल्म इसक के गाने जरुर लोगों को भाए हैं। फिल्म इसक में अमाइरा ने फिर भी अपनी तरफ से काफी मेहनत करने की कोशिश की है और अगर देखा जाए तो अमाइरा का स्क्रीन प्ले भी काफी बेहतर दिखा है।

    एक्टिंग के हिसाब से दोनों में ही वो बात नहीं दिखी जो कि दर्शकों को सिनेमाहॉल में अपनी अपनी सीट पर बैठे रहने के लिए मजबूर कर सके। कुछ लोगों का मानना है कि इस बार तो प्रतीक बब्बर ने पहले से बेहतर एक्टिंग की है यानी की उनमें थो़ड़ा बहुत सुधार तो है लेकिन अभी भी कहीं ना कहीं कुछ कमियां हैं जिन्हें ठीक करने की जरुरत है। फिल्म इसक में बाकी रवि किशन की एक्टिंग काफी बेहतरीन है। रवि किशन ने बतौर विलेन अपने किरदार में जान डालने की पूरी कोशिश की है। रवि किशन के साथ ही राजेश्वरी ने भी काफी खूबसूरती के साथ अपना किरदार निभाया है।

    कुल मिलाकर फिल्म इसक लोगों को पसंदतो आई है लेकिन इसके बावजूद सभी को फिल्म में काफी कमियां भी नज़र आईं हैं। फिल्म इसक के साथ ही बजाते रहो और पूनम पांडे की नशा भी रिलीज हुई है लेकिन फैमिली वाले लोगों को फिल्म इसक ही इस हफ्ते भाएगी।

    English summary
    Issaq film has getting mix reviews from people. Pratiek Babbar has worked hard and he is better than his earlier films. Amyra Dastur also worked hard and was somehow got successful to impress people. People loved Rageshwari's acting in Issaq.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X