twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    मल्लिका को नग्नता पड़ी भारी, ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ के लिए मिला कानूनी नोटिस

    |

    एक बार फिर से मर्डर फेम अभिनेत्री मल्लिका शेरावत विवादों के घेरे में हैं। एक बार फिर से उन्हें अपनी नग्नता भारी पड़ गई है। हैदराबाद हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें और केन्द्र सरकार को कानूनी नोटिस भेजा है।

    दरअसल मल्लिका शेरावत आने वाली फिल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' में काम कर रही हैं। पिछले दिनों इस फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया था, जिसमें मल्लिका को तीन रंगो वाले एक कपड़े में लिपटा हुआ नग्न दिखाया गया था।

    मल्लिका को नग्नता पड़ी भारी, मिला कानूनी नोटिस

    दूर से देखने में वो कपड़ा बिल्कुल तिरंगे जैसा दिख रहा है। इस सिलसिले में अदालत ने फिल्म के निर्माता केसी बोकाडिया को भी नोटिस जारी किया। जनहित याचिका हैदराबाद के शहर के एक मानवाधिकार कार्यकर्ता टी धनगोपाल राव की ओर से दायर की गई थी जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट मे मल्लिका, केन्द्र सरकार और केसी बोकाड़िया को नोटिस भेज दिया है।

    Pics: मल्लिका जैसे बहुतों ने किया तिरंगे का अपमान

    याचिका में कहा गया है कि अभिनेत्री और फिल्म निर्माता ने जानबूझकर पोस्टर में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया है। गौरतलब है कि जिस दिन यह पोस्टर रिलीज हुआ था उसी के दूसरे दिन से ही पोस्टर को लेकर बवाल मच गया था। लेकिन तब निर्माता-निर्देशक के. सी. बोकाडिया न् कहा था कि वो किसी भी हालत में फिल्म के पोस्टर को चेंज करने को तैयार नहीं हैं।

    <blockquote class="twitter-tweet blockquote" lang="en"><p>KC Bokadia: Won’t change Dirty Politics poster <a href="http://t.co/NmG7pCaQff">http://t.co/NmG7pCaQff</a></p>— DesiVibe.com (@DesiVibe) <a href="https://twitter.com/DesiVibe/statuses/473266328350883840">June 2, 2014</a></blockquote> <script async src="//platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

    आपको बता दें कि फिल्म के पोस्टर में मुख्य नायिका मल्लिका शेरावत को लाल बत्ती वाली गाड़ी के ऊपर बैठा दिखाया गया है और उनके शरीर पर तीन रंगों वाला झंडा लिपटा है और उनके हाथ में एक सीडी है जिसके ऊपर राजस्थान विधानसभा लिखा है।

    मालूम हो कि केसी बोकाडिया निर्देशित फिल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' राजस्थान के मशहूर नर्सी भंवरी देवी हत्याकांड पर आधारित है। फिल्म में मल्लिका शेरावत, ओम पुरी, नसीरूद्दीन शाह, अनुपम खेर, जैकी श्रॉफ, आशुतोष राणा और राजपाल यादव जैसे मंजे हुए कलाकारों ने काम किया है।

    English summary
    The Hyderabad High Court on Monday issued notices to Bollywood actress Mallika Sherawat and the Centre on a PIL against a poster of her upcoming film 'Dirty Politics' that shows the Bollywood actress draped in the three colours of the national flag.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X