twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    'कृष' रितिक रौशन का फेवरेट कार्टून है पोपाया!

    |

    बच्चों के फेवरेट सुपरहीरो कृष यानी रितिक रौशन का फेवरेट कार्टून है पोपाया और पोपाया की वजह से ही रितिक को पालक खान इतना पसंद है। रितिक रौशन ने ये बात बताई हाल ही में किड क्रिश कार्टून के लॉंच के मौके पर। रितिक रौशन ने कहा कि उन्हें बचपन से ही पोपाया कार्टून बेहद पसंद था और जब वो पोपाया को पालक खाते देखते थे तो उन्हें भी पालक खान का जोश आ गया और उन्होंने भी पालक खाना शुरु कर दिया। रितिक रौशन ने बताया कि कार्टून्स का हर एक इंसान के जीवन में काफी महत्व होता है। कार्टून्स से बच्चे बहुत कुछ सीखते हैं इसलिए कार्टून्स को हमेशा ही कुछ ना कुछ सीख देने वाला होना चाहिए। जैसा कि किड क्रिश है जो कि कृष का कार्टून अवतार है।

    रितिक रौशन ने किड कृष कार्टून का उद्घाटन करने के समय कहा कि किड क्रिश रियल क्रिश से काफी बेहतर है।इसमें काफी ताकत है और ये खुद को जैसे चाहे वैसे मोड़ सकता है उड सकता है और कुछ भी कर सकता है जबकि कृष की कुछ लिमिट है और वो अपनी लिमिट्स से बढ़कर कुछ नही कर सकता। रितिक रौशन ने कहा कि कार्टून्स बच्चों को बहुत कुछ सिखाते हैं और साथ ही उनकी जिंदगी में काफी मायने भी रखते हैं। किड क्रिश भी इसी सोच को ध्यान में रखकर बनाया गया है। किड कृष बच्चों को बुराई पर अच्छाई की जीत की शिक्षा देगा और साथ ही ये बताएगा कि बच्चों को हमेशा ही सही का साथ देना चाहिए।

    रितिक रौशन ने ये भी कहा कि उनके जीवन में भी कार्टून्स का काफी प्रभाव रहा है और वो हमेशा ही कार्टून्स देखकर कुछ ना कुछ सीखते रहे हैं। रितिक रौशन ने बताया जब वो बचपन में पोपाया देखते थे तो उन्हें बहुत शौक चढ़ा और उन्होंने पालक खाना शुरु कर दिया। किड कृष 2 अक्टूबर को कार्टून नेटवर्क पर दोपहर 12 बजे टेलीकास्ट होगा।

    English summary
    Hrithik Roshan, who himself is the father of two children, says that he wants kids to differentiate good and bad through Krrish cartoons. Hrithik said that cartoons have been a big influence on him. As per the actor, these cartoons help to keep the child alive in every adult.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X