twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    #Bhaav...इसलिए बॉक्स ऑफिस पर अक्षय के आधे रह गए ऋतिक रोशन

    |

    अक्षय कुमार और ऋतिक रोशन की मोहनजोदड़ो का रिज़ल्ट आ चुका है। जहां एक फिल्म धमाकेदार तरीके से हिट हो रही है तो दूसरी फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप। अक्षय कुमार की रूस्तम 100 करोड़ क्लब का हिस्सा बनने जा रही है वहीं ऋतिक रोशन की मोहनजोदड़ो ने किसी तरह 50 का आंकड़ा छुआ है।

    दोनों ही फिल्मों को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट था। कुछ लोग पहले मोहनजोदड़ो देखने के लिए एक्साइटेड थे तो कुछ ने रूस्तम पर अपना दांव फेंका। लेकिन अक्षय कुमार की फिल्म ने मोहनजोदड़ो का मर्डर कर दिया।

    Mohenjodaro vs Rustom Final battle

    रूस्तम जहां एक तरफ हिट हो चुकी है वहीं मोहनजोदड़ो अपनी इज़्जत नहीं बचा पा रही है। इस बीच अक्षय कुमार ने सलमान से लेकर आलिया भट्ट और रणवीर सिंह तक को गा गा कर थैंक यू कर दिया है।
    [#ViralVideo: अक्षय कुमार गा रहे हैं - सलमान की ट्यूबलाइट चले...440 वोल्ट जले!]

    वैसे तो रूस्तम मर्डर मिस्ट्री है लेकिन देखा जाए तो ऋतिक की फिल्म का अक्षय की फिल्म ने मर्डर कर दिया। कैसे वो हम बताते हैं -

    ट्रेलर से दिखा असर
    पहली बात तो मोहनजोदड़ो का ट्रेलर आते ही लोग उसकी धज्जियां उड़ा चुके थे। [पढ़िए कैसे 3 मिनट के मोहनजोदड़ो ट्रेलर में निकलीं गलतियां ही गलतियां] और अब रही सही कसर अक्षय कुमार के रूस्तम ट्रेलर ने निकाल दी, क्योंकि वो शानदार था। दोनों ट्रेलर में जीत अक्षय कुमार की हो चुकी थी।

    ऋतिक की दोस्ती
    इस बीच ऋतिक रोशन ने कुछ ज़्यादा ही दोस्ती का हाथ बढ़ाया अक्षय कुमार की तरफ। इसके दो कारण थे एक तो ये कि उनकी निगेटिव इमेज लोगों में बस चुकी थी, कंगना के कारण। और दूसरा वो खुद को सच्चा दोस्त दिखाना चाह रहे थे।
    [प्रिय ऋतिक रोशन, ज़रा सोच समझकर बोलिए...वो 'सुपरस्टार अक्षय कुमार' हैं!]
    इसलिए रूस्तम के ट्रेलर से लेकर सक्सेस तक सब कुछ ऋतिक ने ट्विटर पर शेयर किया। लेकिन ये सब रूस्तम के पक्ष में काम कर गया।

    बॉलीवुड का साथ
    जहां बॉलीवुड के हर इंसान ने अक्षय कुमार की रूस्तम का साथ दिया वहीं ऋतिक रोशन की मोहनजोदड़ो को नज़रअंदाज़ कर दिया गया। अब इसका कारण भले ही यह रहा हो कि आशुतोष गोवारिकर के व्यक्तिगत संबंध अच्छे नहीं होते लेकिन फिर भी, फिल्म तो डूब गई।

    प्रमोशन
    दोनों ही फिल्मों के प्रमोशन में ज़मीन आसमान का अंतर था। जहां अक्षय कुमार ने कोई ऐसी जगह नहीं छोड़ी जहां रूस्तम प्रमोट हो सके, वहीं ऋतिक रोशन ने कोई ऐसी जगह नहीं पकड़ी जहां मोहनजोदड़ो प्रमोट हो सकती थी।

    पहला दिन धमाका
    पहले ही दिन अक्षय कुमार की रूस्तम ने अपनी पकड़ बना ली और उनके फैन्स का रिएक्शन काम कर गया। क्रिटिक्स को पसंद ना आने के बावजूद फिल्म केवल वर्ड ऑफ माउथ पर टिक गई। वहीं ऋतिक के फैन्स ने उन्हें वो भी नहीं दिया।

    देशभक्ति का कमाल
    देशभक्ति वीकेंड का मौका था और अक्षय कुमार इस फ्लेवर में खुद को ऐसा फिट कर चुके हैं कि उन्हें हटाना नामुमकिन है। ऐसे में ऋतिक रोशन के पास वीकेंड पर भी कोई स्कोप बचा ही नहीं था।

    सुलतान का रिकॉर्ड
    सोमवार को जब अक्षय कुमार ने सुलतान का रिकॉर्ड भी तोड़ा तो लोग चौंक गए। रिकॉर्ड कैसे टूटा जानिए यहां-->[अक्षय के आगे सुलतान धराशाई] पर रूस्तम के लिए एक बार फिर चर्चा का माहौल बन गया जो फिल्म के हित में काम कर गया।



    गायब थे ऋतिक

    ऋतिक रोशन बैंग बैंग के बाद से बड़े परदे से गायब थे। और इस बीच बहुत कुछ बदल चुका था क्योंकि अक्षय कुमार की 6 फिल्में आ चुकी थीं - बेबी, ब्रदर्स, गब्बर इज़ बैक, सिंह इज़ ब्लिंग, एयरलिफ्ट, हाउसफुल 3। और ऋतिक रोशन कितनी भी कोशिश कर लेते इस दूरी को नहीं मिटा पाते।

    English summary
    How Rustom killed Hrithik Roshan's Mohenjodaro.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X