twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    हम फ्लॉप हुए तो क्या हुआ, हम गोविंदा हैं..

    |

    बॉलीवुड एक्टर गोविंदा का अपना अलग अंदाज है, जो उनके फैंस को बहुत भाता है। लेकिन अब लगता है दर्शकों के ऊपर से गोविंदा का वह 90s वाला जादू गायब हो गया। तभी तो, इस साल गोविंदा की दो फिल्में आईं, लेकिन दोनों में से किसी को भी दर्शकों ने स्वीकार नहीं किया।

    govinda

    'हैप्पी एडिंग' और 'किल दिल' जैसी फ्लॉप फिल्में देने के बाद भी गोविंदा के एटिट्यूड में कोई कमी नहीं आई है। दोनों ही फिल्में टिकट खिड़की पर कोई कमाल नहीं दिखा सकी लेकिन गोविंदा ने अपनी फीस कम नहीं की है। चर्चा है कि जब हाल ही में एक फिल्म के लिये गोविन्दा से संपर्क किया गया तो उन्होंने फीस के तौर पर काफी बड़ी रकम मांगी।

    आपको बता दें, नवंबर में रिलीज हुई दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भले ही कमाल न दिखा पाईं हो, लेकिन गोविंदा को इसका मलाल नहीं है। गोविंदा ने कहा कि मुझे दोनों फिल्मों में सराहा गया था। फिल्म का विषय निर्माता और बिजनेस पर निर्भर करता है। इसमें अभिनेता का कोई फैसला नहीं होता।

    बहरहाल, गोविंदा फिलहाल हम आपसे इतना ही कहना चाहते हैं कि बॉलीवुड में वापसी करना इतना भी आसान नहीं है। लिहाजा, थोड़ा कॉमप्रमाइज करना तो बनता है।

    English summary
    After two consecutive flop films Happy Ending and Kill Dil also, Govinda didn't compromising with his fees.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X