twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    Exclusive: 'घनचक्कर को देखकर हंसी नहीं गुस्सा आया'

    |

    शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म घनचक्कर को देखकर लोगों को हंसी नहीं बल्कि गुस्सा आ रहा है। फिल्म देखकर निकले कुछ लोगों से वनइंडिया ने बात की तो उन्होंने काफी गुस्से में जवाब दिया। इन सबका गुस्सा फिल्म के निर्देशक राजकुमार गुप्ता पर था कि उन्होंने कॉमेडी के नाम पर कूड़ा परोसा है।

    विद्या के नाम पर फिल्म के पहले शो का टिकट खरीद कर फिल्म देखने गये दिल्ली के राहुल अवस्थी ने कहा कि उन्हें फिल्म घनचक्कर को देखकर हंसी नहीं गुस्सा आ रहा था। विद्या जैसी मैच्योर कलाकार ने इस फिल्म को क्यों साइन किया, यह मेरी समझ के परे हैं।

    मुझे तो विद्या बालन भी फिल्म में अच्छी नहीं लगी। कुल मिलाकर बस इतना कह सकता हूं कि इस फिल्म ने विद्या बालन के नाम को खराब किया है, फिल्म तो सुपर फ्लॉप होगी, मेरे पैसे भी खराब हुए और मूड भी।

    गौरतलब है कि राजकुमार गुप्ता निर्देशित फिल्म घनचक्कर में विद्या बालन और इमरान हाशमी लीड रोल में हैं। फिल्म में इमरान हाशमी एक चोर बने हैं जो कि बैंक में चोरी करने के बाद अपनी याददाश्त खो बैठते हैं।

    विद्या बालन उनकी पत्नी के किरदार में हैं जो कि एक पंजाबी महिला है और काफी हाई-फाई हैं। शुरूआती रूझान से तो लगता है कि फिल्म ने लोगों को निराश किया है, देखते हैं बॉक्सऑफिस रिपोर्ट फिल्म के बारे में क्या कहती हैं?

    आईये आपको दिखाते हैं कि घनचक्कर के बारे में कुछ बातें..

    English summary
    Ghanchakkar, srtarring Vidya Balan and Emraan Hashmi, is very bad and Worst Film said Audience after Watching FiRST Day First Show on Oneindia. 
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X