twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    #Limit: जॉली एलएलबी ने तो हद ही कर दी...खुद की इतनी बेइज़्जती!

    ऑस्कर अवार्ड को फिल्मों का सबसे बड़ा अवार्ड माना जाता है लेकिन लेकिन बेस्ट फिल्म का अवार्ड देते समय गलती होने के बाद,बॉलीवुड हस्तियों ने भी रिएक्ट किया। लेकिन फराह खान और अरशद वारसी ने हद कर दी।

    |

    जब ऑस्कर में बेस्ट फिल्म के नाम को अनाउंस करने में चूक हुई तो सब चौंक गए क्योंकि ये फिल्मों का महाकुंभ माना जाता है। लेकिन कुछ बॉलीवुड सेलिब्रिटी ऐसे भी थे जो ट्विटर पर अपना रिएक्शन देते समय ये भूल गए कि वो वाकई क्या कह रहे हैं औऱ उनकी लिमिट क्या है।

    ठीक है आपको अवार्ड शो पर भरोसा नहीं है लेकिन एकदम ऐसी बातें करना जो उनकी बेइज़्जती करे जिन्होंने अवार्ड लिए, क्या ये भी सही है? बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर, एक्टर, डायरेक्टर, होस्ट फराह खान ने मज़ाक से बात शुरू की पर ज़ाहिर सी बात है कि उन्हें मज़ाक की लिमिट नहीं पता है।

    Bollywood-celebrities-react-to-oscar-awards-goof-up

    फराह का कहना था कि चलो अच्छा है हमारे अवार्ड शो में ऑस्कर जैसा कुछ नहीं होता है। हम तो उसी को अवार्ड दे देते हैं जो ऑडियंस में बचा रह जाता है। फराह का ये 'मज़ेदार' चुटकुला यहीं खत्म नहीं हो जाता।
    [#Shame: नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने जमकर लताड़ा...चाहे शाहरूख हों या कोई और!]

    उन्होंने आगे कहा कि ऑस्कर में लोग खड़े होकर विजेताओं के लिए तालियां बजाते हैं। हमारे यहां लोग खड़े होते हैं पीछे खिसकने के लिए क्योंकि उनके आगे कुर्सियों की लाइन बढ़ती जाती है।
    [#AlsoRead: हां मैंने बेस्ट एक्टर का अवार्ड खरीदा है!]

    वहीं असली जॉली एलएलबी अरशद वारसी, जो इस फिल्म के लिए नेशनल पुरस्कार पा चुके हैं, उनका मानना था कि हमारे यहां अवार्ड किसे देना है, ये पहले ही तय हो जाता है, किस कैटेगरी में देना है ये बाद में तय होता है। इसलिए ऑस्कर जैसी गलती हम लोग नहीं कर सकते!

    वैसा आधा बॉलीवुड है जो उसी थाली में खाकर छेद कर चुका है -

    English summary
    Farah Khan and Arshad Warsi Oscar Goof Up reaction - mock Bollywood awards ridiculously.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X