twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    भोली सी सूरत...अए हाए, क्यों बनी दिल तो पागल है म्यूज़िकल हिट

    |

    दिल तो पागल है सिनेमा की उन चुनिंदा फिल्मों में से है जिन्होंने हिट के रिकॉर्ड को पार कर बॉलीवुड को ब्लॉकबस्टर से मिलवाया। इतना ही नहीं दिल तो पागल है ने म्यूज़िकल हिट का ट्रेंड भी शुरू किया। इस फिल्म से पहले हम आपके हैं कौन ने म्यूज़िक बिज़नेस किया था पर दिल तो पागल है के संगीत ने सारे रिकॉर्ड तोड़े थे। जानिये क्यों आज भी यूं ही गुनगुनाने जाते हैं दिल तो पागल है के गाने -

    उत्तम सिंह का बेहतरीन काम
    दिल तो पागल है के म्यूज़िक अल्बम ने सारे रिकॉर्ड तोड़े थे । इसकी वजह थी फिल्म में उत्तम सिंह का बेहतरीन संगीत। फिल्म में कुल 9 गाने थे और एक म्यूज़िकल ट्रैक। हर गाने के बोल बेहतरीन थे और तुरंत युवाओं से कनेक्ट कर गए।

    लता मंगेशकर - उदित नारायण की हिट आवाज़
    फिल्म में लताजी और उदित नारायण का बेहतरीन कॉम्बिनेशन था। उदित उस समय की ताज़ा आवाज़ थे और कुमार सानू के अलावा किसी और की आवाज़ में रोमांटिक गाने सुनना लोगों को भा गया। इसके अलावा शाहरूख पर उदित की आवाज़ खूब फ़बी।

    युवाओं के दिल के करीब थे बोल
    गानों के बोल बहुत साधारण थे और यही बात युवाओं को भा गईं। बोलचाल की भाषा में दिल तो पागल है कहते कहते उसकी धुन बन जाए तो क्या कहना। ऐसे ही अए हाय युवाओं का तकिया कलाम हुआ करता था जिसे गाने के बोल बना दिए गए। आनंद बख्शी ने युवाओं की नब्ज़ पकड़ने में कोई कसर नहूीं छोड़ी थी।

    डांस का तड़का
    फिल्म में डांस का ज़बर्दस्त तड़का था। श्यामक डावर के लिए यह पहला मौका और उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी थी। चुलबूली करिश्मा का डांस और आशा भोंसले की आवाज़ में ले गई ले गई दर्शकों की ज़ुबान पर चढ़ा था।

    अजीब बोल का कॉम्बिनेशन
    चक धूम की धूम की वजह थी उसके काफी अलग बोल। उस दौर में नए प्रयोग ज़्यादा नहीं थे और ऐसे में चक धूम लोगों के लिए बिल्कुल ताज़ा था। घोड़े जैसी चाल हाथी जैसी दुम तो बच्चों का भी फेवरिट बन गया था।

    खूबसूरत प्रॉप्स
    गाने जितने खूबसूरत थे उन्हें दिखाया भी उतनी ही खूबसूरती से गया। दिल के गुब्बारे, ग्रीटिंग कार्ड्स, पिज़्जा होम डिलीवरी, स्टेज शो, सब कुछ युवाओं के लिए नया था और वो तुरंत ही खिंचते चले गए। इसके अलावा युवाओं को गीत गाने के लिए एक दिन भी मिला वैलेनटाइन्स डे!

    English summary
    The songs for the film Dil To Pagal Hai were composed by Uttam Singh. Lyrics were written by Anand Bakshi. The music was a major hit among the public, with the album becoming the bestselling Bollywood soundtrack of the year. It was one of the highest-selling Bollywood soundtrack album, with 12.5 million copies sold and second overall after Aashiqui.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X