twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अब बिना कांट-छांट के फिल्मों में दिखेंगे बोल्ड सीन!

    खबर है कि अब सेंसर बोर्ड अब फिल्मों के अडल्ड सीन में और कैंची नहीं चलाएगा। अडल्ड फिल्मों के लिए नई श्रेणी बनाई जाएगी। क्या नाम होगा इस श्रेणी का..अाइए जानते हैं।

    By Shivani Verma
    |

    अगर आप भी फिल्मों के बोल्ड सीन पर सेंसर बोर्ड द्वारा चलाई जाने वाली कैंची से दुखी होते हैं तो अब इसकी और ज्यादा जरूरत नहीं पड़ेगी। खबर है कि सेंसर बोर्ड अब और ज्यादा कांट छाट नहीं करेगा। बता दें कि फिल्म सेंसर बोर्ड (सीबीएफसी) ने श्याम बेनेगल कमेटी की ओर से सुझाए गए फिल्मों की श्रेणी बढ़ाने के सुझाव पर अमल करने का मन बना लिया है।

    scene

    खबर के मानें तो अब जिस फिल्म में अधिक बोल्ड सीन हैं उनमें कैंची चलाने की बजाए सेंसर बोर्ड नई श्रेणी में डालेगा। इस श्रेणी को नया नाम ए/सी दिया जाएगा। ई श्रेणी ए/सी आने के बाद से फिल्मों पर सेंसर बोर्ड की भूमिका सीमित हो जाएगी।

    "मुझे लगता है बहुत हो गया...अब मुझे ऐश्वर्या से दोस्ती कर लेनी चाहिए"

    आपको बता दें कि श्याम बेनेगल समीति की सिफारिशों में बहुत अधिक वयस्क सामग्री वाली फिल्मों के लिए एक नई श्रेणी ए/सी बनाई गई है, जिन्हें 'एहतियात के साथ व्यस्क' (एडल्ट विद कॉशन) का प्रमाण पत्र दिए जाने की बात कही गई है।

    बताते चलें कि अभी फिलहाल फिल्मों को दो श्रेणियों में रखा जाता है 'ए' और 'यूए'। अडल्ट सीन वाली फिल्मों को 'ए' श्रेणी में रखा जाता है।

    English summary
    Censor board clears new ratings to allow adult content in films.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X