twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    800 करोड़ नहीं.. 1000 करोड़ है बजट.. तीन सुपरस्टार्स.. और एक ब्लॉकबस्टर!

    एसएस राजामौली की अगली फिल्म महाभारत के लिए 1000 करोड़ का भारी भरकम बजट तैयार किया गया है।

    By Neeti
    |

    मेगा बजट फिल्म बाहुबली 2 के बाद अब निर्देशक एसएस राजामौली अगले धमाके की नींव भी रख रहे हैं। जबसे एसएस राजामौली ने अपनी फिल्म 'महाभारत' की जिक्र किया है.. बाहुबली के साथ साथ फैंस की दिलचस्पी उस फिल्म में भी बढ़ गई है।

    सलमान खान की 'ट्यूबलाइट'.. शानदार TWIST के साथ होगी रिलीज!

    कुछ दिनों पहले अफवाह भी उड़ी थी कि 'महाभारत' में तीन सुपरस्टार्स एक साथ आएंगे- रजनीकांत, मोहनलाल और आमिर खान। बता दें, अब फिल्म का बजट भी फाइनल कर दिया गया है। अरबपति समाज सेवी डॉक्टर बी आर शेट्टी ने इस फिल्म पर पैसे लगाने का मन बना लिया है। बी आर शेट्टी ने इस फिल्म के लिए 1000 करोड़ का बजट बनाया है।

    SS Rajamouli

    जी हां, 1000 करोड़.. संभवतः यह फिल्म इंडस्ट्री की सबसे मंहगी फिल्म साबित होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 2018 के अंत में फ्लोर पर आ जाएगी। और यह तीन भाषाओं में तैयार की जाएगी.. तमिल, तेलुगु और हिंदी।

    कुछ ही दिनों पहले निर्देशक ने खुद कंफर्म किया था कि वे महाभारत के सिलसिले में आमिर खान से मिले थे। एसएस राजामौली ने कहा कि, हां मैं महाभारत बनाना चाहता हूं और यह मैंने कई बार कहा है। लेकिन बाहुबली 2 के तुरंत बाद नहीं। महाभारत महाकाव्य है.. मुझे उस फिल्म को बनाने से पहले काफी तैयारी करनी होगी।

    English summary
    SS Rajamouli has found an investor for his magnum opus project, Mahabharata. He is investing 1000 crore in the film.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X