twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    "बार्डर दर्शकों के साथ कनेक्ट कर गई..ये किस्मत की बात थी"

    बॉर्डर के डायरेक्टर जेपी दत्ता का कहना है कि बॉर्डर लोगों के साथ कनेक्ट कर गई। ये किस्मत की बात थी।

    By Shweta
    |

    भारत-पाकिस्तान युद्ध पर बनीं फिल्म बॉर्डर को रिलीज हुए 20 साल हो गए और आज भी ये फिल्म लोगों के खूब पसंद आती है। काफी इमोशनल और शानदार फिल्म थी। लेकिन फिल्म के डायरेक्टर जेपी दत्ता का इस फिल्म के बारे में कुछ ऐसा कहना है कि आप चौंक जाएंगे।

    जी हां जेपी दत्ता का मानना है कि "बॉर्डर से दर्शक कनेक्ट कर गए और फिल्म चल गई किस्मत की बात थी। मैंने और भी फिल्में बनाई हैं जो बॉर्डर के ही जितनी अच्छी थी। जैसे गुलामी, बंटवारा, हथियार लेकिन ये फिल्में नहीं चली।मुझे एलओसी कारगिल पर भी काफी गर्व है।"

    border-connected-with-the-audience-it-was-just-destiny-says-j-p-dutta

    जेपी दत्ता कलात्मक फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। एलओसी कारगिल भी युद्ध पर आधारित फिल्म थी लेकिन इसे दर्शकों ने कुछ खास पसंद नहीं किया था। इसके अलावा जेपी दत्ता अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय को लेकर उमराव जान भी बना चुके हैं।

    फिलहाल जेपी दत्ता अपनी अगली फिल्म पलटन पर काम कर रहे हैं। पलटन में भी अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में होंगे। जेपी दत्ता युद्ध आधारित फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। दर्शकों को उनकी अगली फिल्म पलटन से भी काफी उम्मीद है।

    English summary
    Border connected with audience it was just destiny says director JP Dutta,
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X