twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    #ALERT: फिल्म तैयार, रिलीज़ डेट तय लेकिन लगेगा ज़ोर का झटका...JAIL!

    संजय दत्त एक तरफ अपने कमबैक की तैयारी कर रहे हैं लेकिन दूसरी तरफ उनके लिए मुश्किलें खड़ी हो चुकी है। बम्बई हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से वो कारण मांगे हैं जिनकी वजह से संजय दत्त की जेल कम हुई थी।

    |

    संजय दत्त आजकल बैक टू बैक फिल्में साइन कर रहे हैं और उनके फैन्स उनके कमबैक का इंतज़ार कर रहे हैं। लेकिन इन खुशियों पर अब ग्रहण लगने वाला है क्योंकि संजय दत्त के पुराने ज़ख्म फिर से हरे होने वाले हैं।

    दरअसल, एक याचिका में बम्बई हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से कारण मांगा है कि संजय दत्त की जेल की सज़ा क्यों कम हुई और किस अच्छे बर्ताव की वजह से उन्हें जेल से छुट्टी मिली।

    bombay-high-court-seeks-clarification-over-sanjay-dutt-s-jail-reduction

    गौरतलब है कि संजय दत्त एक 'अच्छे इंसान' हैं और इसी बिनाह पर उन्हें जेल की सज़ा से 6 महीने की रिवायत दी गई थी। संजय दत्त की जेल की सज़ा में 112 दिन की छुट्टी जोड़ी गई जो उन्हें तोहफे में मिली।
    ["लोग मुझे चरसी - गंजेड़ी की बहन बोलते थे" - संजय दत्त की बहन]

    दरअसल, एक नियम के अनुसार, जो कैदी जेल में अच्छा बर्ताव करता है उसे हर महीने करीब 7 दिन की छुट्टी मिल जाती है। कहीं अगर उसका बर्ताव साल भर काफी अच्छा रहा तो फिर उसे 30 दिन की छुट्टी मिल जाती है। और यही गणित लगाकर उनके पास करीब 6 महीने की छुट्टियां हो गईं जिसे उनके सज़ा की अवधि से काट लिया गया।

    अब हाईकोर्ट ने इसी अच्छे बर्ताव पर रोशनी डालने को कहा है। वैसे संजय दत्त भले ही आज़ाद हो गए हैं लेकिन देश के 10 सवाल उन्हें आज भी शर्मिंदा करते हैं -

    English summary
    Bombay High COurt seeks clarification over Sanjay Dutt's jail reduction.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X