twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    #UffKatrina: हमेशा आपके साथ ही ऐसा क्यों हो जाता है

    |

    कैटरीना कैफ को स्मिता पाटिल अवार्ड मिल रहा है और सब हैरान है। कुछ लोग हैं कि बोले ही जा रहे हैं और कुछ हैं जो बोल ही नहीं पा रहे हैं। वहीं ट्विटर पर तो कैटरीना कैफ की जमकर क्लास लगाई जा चुकी है।

    हालांकि इस स्थिति में सबसे अच्छा और सम्मानजनक फैसला तो ये होता कि कैटरीना कैफ खुद ये अवार्ड लेने से मना कर देतीं, जैसा कि दीपिका पादुकोण ने हैप्पी न्यू ईयर के लिए अवार्ड लेने से मना किया था और उसे कंगना रनौत को देने का फैसला किया था क्वीन के लिए।

    katrina kaif smita patil award

    बहरहाल, कैटरीना ने तो कोई टिप्पणी नहीं की है लेकिन स्पॉटबॉय.कॉम ने बॉलीवुड के कुछ दिग्गजों से बात की क्योंकि सब ये जानना चाहते थे कि आखिर कैटरीना कैफ को स्मिता पाटिल अवार्ड मिल जाए, ऐसा उन्होंने सिनेमा को क्या दिया है।
    [कैटरीना कैफ की ये तस्वीरें अपने रिस्क पर देखिएगा!]

    ओमपुरी से पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा - मैं क्या करूं और फोन पटक दिया। इसके बाद ओमपुरी ने फोन नहीं उठाया। अब खैर, जितनी फिल्में, ओम पुरी ने स्मिता जी के साथ की हैं, ये वाजिब था।
    ["शाहरूख - सलमान की फिल्मों पर सीटियां बजाने वाले...मेरी फिल्म से दूर रहें"]

    केतन मेहता ने स्मिता पाटिल को मिर्च मसाला में डायरेक्ट किया है। उन्होंने दो टूक कहा कि मैं रिएक्ट की नहीं करना चाहता। ये खबर बस स्मिता की यादों का अपमान है।

    एक प्रोड्यूसर ने अपना नाम ना लिखने की शर्त रखी और फिर हंसने लगे और हंसते रहे। जब उनसे सीरियसली रिएक्शन मांगा गया तो उन्होंने कहा कि मैं क्या बोलूं, मैं तो प्रोड्यूसर हूं।

    हालांकि प्रोड्यूसर ने ये भी सलाह दी कि गोविंद निहलानी या श्याम बेनेगल से इस बारे में पूछा जाए। तो दोनों ने ही कॉल रिसीव नहीं किया।



    वहीं नसीरूद्दीन शाह, जिन्होंने स्मिता पाटिल के साथ सबसे ज़्यादा काम किया है, उन्होंने भी रिएक्शन ना देना ही बेहतर समझा, शायद हाल ही में हुई राजेश खन्ना कंट्रोवर्सी की वजह से।

    लेकिन सबसे अच्छा रिस्पॉन्स दिया प्रहलाद कक्कड़ ने। उन्होंने कहा कि जब कैटरीना ने काम शुरू किया था तो उन्हें बिल्कुल हिंदी नहीं आती थी। अब आती है। तो उन्होंने मेहनत तो की है और भाषा को भी बढ़ावा दिया है, शायद इसलिए।

    लेकिन सीरियस होने पर प्रह्लाद कक्कड़ ने बताया कि कैटरीना कैफ ने बूम से शुरूआत की थी और उनकी आखिरी फिल्म मैंने धूम देखी है और उसमें उन्होंने अच्छा काम किया है।

    अब आप मानिए चाहे ना मानिए लेकिन बूम से धूम तक कैटरीना कैफ ने काफी कुछ हासिल किया है और शायद इसी उपलब्धि के लिए उन्हें सम्मानित किया जा रहा है।

    लेकिन सबसे अच्छी बात तो प्रह्लाद कक्कड़ ने अंत में कही। आज तक एक ही हीरोइन स्मिता पाटिल के आस पास तक आ पाईं और उनका नाम है शबाना आज़मी!

    English summary
    Bollywood reacts to katrina Kaif's Smita Patil Award.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X