twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    राखी के लिए गुलजार का ..दिल आज भी बच्चा ही है...

    |

    बॉलीवुड के सशक्त पुरोधाओं में से एक हैं गुलजार साहब, कलम ही जिनकी ताकत है औऱ रूमानियत जिनका मिजाज.. गालिब अगर उर्दू के चांद है तो गुलजार बॉलीवुड के नायाब हीरे.. पिछले 52 सालों से गुलजार साहब ने अपनी शायरी और लेखनी से हर दिल पर दस्तक दी है तभी तो उनकी निकली हर एक बात दूर तलक जाती है। आज भले ही भाषा के जादूगर गुलजार साहब 79 साल के हो गये हैं लेकिन उनकी शख्सियत पर उम्र का पहरा नहीं और ना ही मिजाज में कोई ठहराव है तभी तो वह आज भी अपने दिल की हर एक खता को यह कहकर माफ कर देते हैं कि यार दिल तो बच्चा है..

    हां यह और बात है कि कभी-कभी उनके दिल में यह ख्याल आता है कि कजरारे नैना.. किसी की बीड़ी भी दिल से जलवा सकते हैं.. खैर यह आशिकी है उनकी जो ना चाहते हुए भी कागज पर उनकी कलम से लिख दी जाती है जिन पर सिने दर्शक सिर्फ और सिर्फ मुस्कुराकर तालियां बजाता है। गीतकार, कहानीकार और शायर के रूप में तो गुलजार साहब के बारे तो हर एक बात जानते ही हैं आईये आपको बताते हैं उनकी जिंदगी का एक बेहद ही हसीन सच जिसे जानकर आप उनके नगमें को फिर से और गहरायी से महसूस करते हुए गुनगुनाये बिना रह नहीं पायेंगे।

    आप में से बहुत कम लोग जानते होंगे कि गुलजार साहब जिनका की असली नाम संपूर्ण सिंह कालरा है, ने बॉलीवुड की सशक्त अभिनेत्रियों में से एक राखी से शादी की थी। हालांकि राखी उनकी दूसरी पत्नी थीं लेकिन दोनों ने प्रेमविवाह किया था। लेकिन तकदीर को कुछ और ही मंजूर था जिसके कारण राखी और गुलजार साहब का जिंदगी के रास्ते में साथ-साथ चलना मुश्किल हो गया इसलिए दोनों अलग-अलग हो गये लेकिन बिना कोई रिश्ता तोड़े।

    <span style=मेरा वो सामान लौटा दो..." title="मेरा वो सामान लौटा दो..." />मेरा वो सामान लौटा दो...

    जी हां राखी और गुलजार ने एक-दूसरे को तलाक नहीं दिया, दोनों को शादी से एक बेटी मेघना गुलजार भी है,जिनके जन्म के एक साल बाद ही राखी और गुलजार अलग हो गये लेकिन बावजूद इसके दोनों ने एक-दूसरे को लिखित तलाक नहीं दिया। आज भी गुलजार की कामयाबी पर राखी मुस्कुराती हैं और गुलजार अपनी कविताओं में राखी को याद करते हैं।

    कहा तो यह भी जाता है कि फिल्म इश्कियां का हिट सांग दिल तो बच्चा है... को गुलजार ने राखी के लिए ही लिखा था.. जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी में राखी की अहमियत बतायी थी और अपनी खता के लिए माफी भी मांगी थी।..

    खैर जो भी हो लेकिन इतना तो तय है कि गुलजार साहब जैसे विरले ही धरती पर पैदा होते हैं। उनके जन्मदिन पर वनइंडिया परिवार भी उन्हें खूब सारी शुभकामनाएं देता है..

    आप लोगों को गुलजार का साहब को कौन सा लिखा गीत पसंद है.. नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें..

    English summary
    Gulzar, one of the most celebrated and respected lyricist-directors in the film industry, turned 79 Sunday. Gulzar married Bollywood's very talented actress Rakhi.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X