twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    रितिक की बैंग-बैंग ने केरल में कमाए चार करोड़

    |

    बाॅलीवुड के सुपरहाॅट हीरो रितिक रोशन-कैटरीना स्टारर फिल्म बैंग-बैंग लगातार कमाई के रिकार्ड तोड़ रही है। बैंग-बैंग ने अकेले केरल राज्य में ही लगभग चार करोड़ की कमाई कर ली है। अब केरल राज्य में बैंग-बैंग अन्य फिल्मों की तुलना में सबसे ज्याद कमाई करने वाली सफल फिल्म बन चुकी है। इससे पहले इंडियन बाॅक्स आॅफिस पर बैंग-बैंग ने 200 करोड़ की कमाई का रिकार्ड बनाया था। इसके साथ ही 180 करोड़ की लागत से बनी फिल्म बैंग-बैंग ने कमाई के मामले में बाकी फिल्मों को पछाड़ दिया है।

    एक बयान के अनुसार, 'केरल के अब तक के इतिहास में 'बैंग-बैंग' सबसे ज्यादा सफल हिंदी फिल्म है और फिल्म ने एक सप्ताह में चार करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कमाई की है। फिल्म बैंग-बैंग की सफलता से खुश ऋतिक ने दर्शकों को धन्यवाद दिया। निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'बैंग-बैंग' केरल में कुल 105 सिनेमाघरों में हिंदी भाषा में प्रदर्शित की गई थी और कोच्चि में इसके 40 शो हुए थे।

    ऋतिक ने 'यूट्यूब' पर साझा की गई एक वीडियो में कहा- 'केरल में फिल्म को मिल रही प्रतिक्रिया देखकर में भावविभोर हूं'। 'इतना प्यार दिखाने और मेरी फिल्म को सफल बनाने के लिए आप सबका धन्यवाद।

    English summary
    Hrithik Roshan-starrer "Bang Bang", which has raked in over Rs.4 crore within the first week of its release in Kerala, has become the most successful Hindi film in the state. A delighted Hrithik thanked audiences for the overwhelming response.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X