twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    #JustIn: ये है अक्षय की 2017 की चौथी फिल्म....सबसे कंट्रोवर्शियल!

    |

    अक्षय कुमार का 2016 का कोटा खत्म हो चुका है। अब बात 2017 की। हालांकि अभी भी इस साल उनका कोई धमाका हो जाए तो चौंकिएगा मत क्योंकि अक्षय कभी भी कुछ भी कर देते हैं। लेकिन फिलहाल बात करते हैं 2017 की। अगले साल के लिए अक्षय की 4 फिल्में फाइनल हो चुकी हैं।

    पहली है फरवरी में रिलीज़ होने वाली जॉली एलएलबी 2, दूसरी है 15 अगस्त को रिलीज़ होने वाली क्रैक, जिसके बारे में अभी फिलहाल किसी को कुछ नहीं पता है, तीसरी है रजनीकांत स्टारर 2.0 और अगर सूत्रों की मानें तो चौथी फिल्म हो सकती है बाल ठाकरे बायोपिक।

    bal thackerey biopic

    अक्षय कुमार से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने तुरंत जवाब दिया कि मुझे नहीं पता कि मैं ये रोल निभा पाउंगा या नहीं, आप लोगों से पूछिए, वो ज़्यादा बेहतर जज कर सकते हैं।
    ["मुझे ये फिल्म करनी है तो करनी है...कैसे भी!" - सलमान खान]

    लेकिन गपशप गली में बात फैल चुकी है कि फिल्म के लिए अक्षय कुमार का नाम उम्मीदवारों की लिस्ट में काफी ऊपर पहुंच चुका है। फिल्म को स्मिता ठाकरे प्रोड्यूस कर रही हैं और बाल ठाकरे के पोते राहुल ठाकरे बना रहे हैं।
    [#Alert: अक्षय कुमार की अगली हीरोइन फाइनल...शुरू टॉयलेट एक प्रेम कथा]

    हालांकि अगर अक्षय कुमार ये फिल्म करते हैं तो 2017 की उनकी कंट्रोवर्शियल फिल्म होगी। क्योंकि सब जानते हैं कि बाल ठाकरे के जीवन में पॉलिटिक्स से जुड़ा ऐसा काफी कुछ है जो एक बार फिर याद किया जाएगा तो कंट्रोवर्सी होगी।

    बाल ठाकरे के अलावा फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन का नाम भी काफी ऊपर रखा गया है। लेकिन अमिताभ बच्चन के साथ समय सीमा की काफी दिक्कत होगी क्योंकि बाल ठाकरे के शुरूआती दिनों में बच्चन साहब को देखना, शायद दर्शक पचा नहीं पाए।

    वहीं दूसरी तरफ बच्चन साहब को दर्शक इससे पहले सरकार में देख चुके हैं। रामगोपाल वर्मा की ये फिल्म बाल ठाकरे के जीवन से काफी प्रेरित थी। हालांकि रामगोपाल वर्मा ने इस बात से हमेशा असहमति जताई थी कि उनका किरदार बाल ठाकरे पर आधारित था।

    जानिए बॉलीवुड के कुछ और चेहरे जो इस फिल्म के लिए परफेक्ट हो सकते हैं -

    अजय देवगन

    अजय देवगन के अभिनय में हमेशा एक अधिकार होता है। ऐसे में सत्ता का ये खेल उन पर खूब जंचेगा इसमें कोई दो राय नहीं है।

    इरफान खान
    इरफान खान की खासियत है किसी भी किरदार को अपना बना लेनी की। ऐसे में वो इस रोल में बखूबी फिट हो सकते हैं। वैसे भी इस समय वो दर्शकों की पहली पसंद हैं।

    मनोज वाजपेयी
    मनोज वाजपेयी के अभिनय में जितना ठहराव है और वो जितना विस्तृत है, वो इस किरदार की मांग है। वैसे भी उनको अथॉरिटी से अभिनय करते देख हमेशा अच्छा लगता है।

    नाना पाटेकर
    चूंकि ये एक मराठी फिल्म है, इसलिए नाना पाटेकर भी दर्शकों की हिट लिस्ट में शामिल हैं। वैसे भी नाना के दो टूक बोलने का अंदाज़ इस किरदार पर फबेगा।

    शाहरूख खान
    शाहरूख खान का रईस लुक देखकर हमें ऐसा लगता है कि अगर उन्हें इस फिल्म में काम करने का मौका मिला तो वो सबको चौंका देंगे।

    आपको इनमें से कौन बाल ठाकरे के किरदार के लिए बेस्ट लगता है, हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताइए।

    English summary
    Akshay Kumar talks about Bal Thackeray biopic.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X