twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    #Shock: अक्षय कुमार के फैन्स इस खबर से काफी निराश होंगे!

    अक्षय कुमार से जुड़ी एक ऐसी बात है जिसके बारे में कोई कभी बात नहीं करना चाहता। यूं कहिए किसी को ज़्यादा फर्क भी नहीं पड़ता है। लेकिन फिर भी अक्षय कुमार के भारतीय ना होने का दुख काफी लोगों को हैं।

    |

    अक्षय कुमार की फैन फॉलोइंग शानदार हैं। उनके फैन्स हमेशा ही उनके पीछे एकदम सॉलि़ड तरीके से खड़े रहते हैं। और इसका एक नमूना लोगों ने तब देखा जब अक्षय कुमार की एयरलिफ्ट को फिल्मफेयर अवार्ड्स ने बुरी तरह इग्नोर कर दिया।

    जहां सबने इस फैसले को गलत कहा वहीं अक्षय कुमार के फैन्स डटकर अपने सुपरस्टार के साथ खड़े हुए और उन्होंने फिल्मफेयर की धज्जियां उड़ा दी। दो दिन तक केवल अक्षय कुमार ही ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे थे।

    akshay-kumar-is-not-indian-citizen

    अक्षय कुमार जो इस समय बिल्कुल भारत कुमार बन चुके हैं। यानि कि कोई भी देशभक्ति का काम हो फिल्म या कुछ और अक्षय कुमार का नाम सबसे पहले याद आएगा। पर यही अक्षय कुमार भारत में वोट नहीं कर सकते।
    [#Stardom: "16 फिल्में फ्लॉप हो चुकीं लेकिन फिर भी 4 फिल्में हाथ में"]

    जी हां, अक्षय कुमार के पास भारत की नागरिकता नहीं है। ये बात तब ही सामने आई थी जब रूस्तम की शूटिंग के दौरान उन्हें हीथ्रो एयरपोर्ट पर डीटेन कर दिया गया था। लेकिन इस बात को तब दबा दिया गया क्योंकि रूस्तम पूरी देशभक्ति फिल्म थी।
    ["मुझे ये फिल्म नहीं करनी थी...अब ये केवल सलमान का सीक्वल है"]

    अब एक बार फिर ये खबर वायरल हो चुकी है कि अक्षय कुमार भारत के नागरिक नहीं है। खबरों को छानिए तो पता चलेगा कि 2010 में अक्षय कुमार ने भारत की नागरिकता छोड़कर कनाडा की नागरिकता ले ली थी।

    अब इस बात से क्या वाकई फर्क पड़ता है या नहीं, इसका फैसला हम फैन्स पर छोड़ते हैं। और अपना फैसला कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताइएगा।

    बहरहाल, हम यहां बता रहे हैं कि भारत की नागरिकता ना होने के बाद भी अक्षय भारत के परफेक्ट एंबैज़डर कैसे हैं -

    English summary
    Akshay Kumar is not and Indian Citizen claims Wikipaedia and yes it is true!
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X