twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    PLEASE...अगर मैं बेस्ट नहीं था तो मेरा नेशनल अवार्ड वापस लीजिए - अक्षय कुमार

    अक्षय कुमार आखिरकार सभी चुटकुलों से आजिज़ आ चुके हैं और अब उन्होंने अपना रूस्तम नेशनल अवार्ड वापस करने की पेशकश कर डाली है। जानिए अक्षय कुमार कितना ज़्यादा दुखी हैं।

    |

    अक्षय कुमार को रूस्तम के लिए जो बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड मिला उसे लेकर लोगों ने उन्हें जमकर लताड़ दिया औऱ बॉलीवुड ने भी उन्हें दबी ज़ुबान से ही सही लेकिन इस अवार्ड के लायक नहीं माना। इन सबसे दुखी होकर अक्षय ने अवार्ड लौटाने तक की बात कह दी है।

    यहां तक कि अक्षय कुमार के खास दोस्त, गजिनी डायरेक्टर ए आर मुरूगादोस ने तो इसे FOUL अवार्ड भी कह दिया है और साफ साफ कहा कि अक्षय कुमार को प्रियदर्शन के करीबी होने का फायदा मिला है।

    akshay-kumar-asks-take-back-his-national-award-for-rustom

    अक्षय कुमार हाल ही में स्टंटमैन एसोसिएशन के एक कार्यक्रेम में थे और उन्होंने कहा कि मैं 25 सालों से मेहनत कर रहा हूं और इसके बाद जाकर मुझे ये नेशनल अवार्ड मिला है। लेकिन फिर भी अगर कुछ लोगों को लगता है कि मैं इस लायक नहीं हूं तो प्लीज़ मेरा अवार्ड मुझसे वापस ले लीजिए।

    अक्षय ने आगे कहा कि मैं 25 सालों से देख रहा हूं कि हर अवार्ड पर किसी ना किसी को आपत्ति होती है। हर किसी को इस पर बहस करनी होती है किसी को कोई कंट्रोवर्सी खड़ी करनी होती है कि इसे अवार्ड मिलना चाहिए था या नहीं।

    गौरतलब है कि अक्षय के अवार्ड पर बॉलीवुड के कई लोगों ने उंगली उठाई। सबने दबी ज़ुबान से माना कि अवार्ड के असली हकदार आमिर खान थे। अक्षय को अपने जीतने तक की सफाई देनी पड़ी की अवार्ड मैंने खरीदा नहीं है।

    English summary
    Akshay Kumar asks to take back his national award for Rustom.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X