twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    "अभी तो केवल सलमान का नाम उछला है...पूरी कहानी अभी बाकी है!"

    अजय देवगन ने की सन्स ऑफ सरदार पर बात। फिल्म सारागढ़ी के युद्ध पर बनेगी और इसमें सलमान खान का लीड किरदार होने की बात कही जा रही है।

    |

    अजय देवगन आजकल खुलकर बात कर रहे हैं और इस वजह से कई अफवाहों पर से परदा हट रहा है। अब उन्होंने बात की है सन्स ऑफ सरदार पर। हालांकि फिल्म को सन ऑफ सरदार का सीक्वल कहा जा रहा था। पर ऐसा कुछ है नहीं।

    फिल्म सारागढ़ी के युद्ध पर बन रही है और फिल्म में सलमान खान की मुख्य भूमिका होने की बात कही जा रही है। फिल्म के बारे में बात करते हुए अजय ने कहा कि फिल्म मैं ही डायरेक्ट करूंगा। और ये शिवाय से कहीं ज़्यादा बड़ी होगी।

    Ajay Devgn talks about Sons of Sardar

    वहीं फिल्म की कास्टिंग को लेकर अजय ने कहा कि अभी कई नाम उछल उछल कर सामने आ रहे हैं पर अभी फिल्म की कहानी पर पूरा काम होना बाकी है।
    [#WordWar: अजय देवगन ने सलमान खान और करण जौहर की कह के ले ली!]

    एक बार फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी हो जाए उसके बाद ही कास्टिंग के बारे में कुछ सोचा जाएगा। फिल्म अगले साल के अंत तक फ्लोर पर चली जाएगी। फिल्म पूरी तरह से सरदारों की कहानी है और ये फिल्म के पोस्टर से भी साफ है।

    सरदार की इज्ज़त है पगड़ी और इसलिए इसे संभालना बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी है। बॉलीवुड में सिख किरदार तो काफी आए और गए हैं लेकिन इनमें से कुछ ने अपनी छाप छोड़ी तो कुछ ने सिख समुदाय को नाराज़ भी किया।

    लेकिन ये बात तो तय है कि इन स्टार्स के पगड़ी लुक ने एक बार फिर युवाओं में पगड़ी का फैशन वापस ला दिया। इतना ही नहीं, शाहरूख और आमिर को छोड़ कर सारे सुपरस्टार्स इस लुक को ट्राई भी कर चुके हैं। लेकिन बेस्ट हमेशा एक ही होता है ।

    हमारा दिल इस इकलौते सरदार पर अटक गया। जिस तरह से अजय देवगन ने भगत सिंह को परदे पर जिया है, वो शायद इस लिस्ट से बाहर सबसे अलग खड़े होते हैं!
    [...तो काजोल ने इसलिए रिजेक्ट की दबंग 3?]

    जानिए किसने संभाली बॉलीवुड में सरदारों की पगड़ी

    अक्षय कुमार सिंह इज़ किंग और सिंह इज़ ब्लिंग में पगड़ी संभाल चुके हैं। हालांकि उनका अवतार दोनों ही बार कॉमेडी था। इसलिए लोगों ने काफी संता बंता जोक्स बनाए।

    शाहरूख फिल्म में सरदार के किरदार में कभी नहीं नज़र आए। हां, एक टूथपेस्ट के एड में ज़रूर वो इस लुक में नज़र आए थे।

    अजय देवगन सन ऑफ सरदार में एक कॉमिक किरदार में नज़र आए थे पर ये ज़्यादा खास नहीं था।

    रणबीर कपूर ने अपने उम्र और करियर के उस पड़ाव पर ये रिस्क लिया था जब सब कुछ उनकी फेस वैल्यू थी।

    लव आज कल में सैफ अली खान सरदार बन कर इतना कन्विंस करेंगे, ये तो किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था।

    सनी पाजी का ढाई किलो का हाथ ही काफी था।

    सलमान खान भी हीरोज़ में प्रीती ज़िंटा के पति के रोल में थोड़ी देर के लिए इस फिल्म में नज़र आए थे।

    मेजर साब से लेकर अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों तक बिग बी परफेक्ट लगे हैं।

    भाग मिल्खा भाग शायद फरहान अख्तर से बेहतर कोई नहीं कर सकता।

    बचना ऐ हसीनों में कुणाल कपूर सिर्फ एक गाने में इस रोल में नज़र आए और तहलका मचा कर, दिल जीत कर चले गए।

    जब बात सरदारों को हो रही हो तो तीनों पाजी को कौन कल्ला छोड़ सकदा ऐ!!!

    इरफान खान की फिल्म किस्सा अगर आपने नहीं देखी है, तो आपको कतई समझ नहीं आएगा कि हम यहां क्या कहना चाह रहे हैं।

    English summary
    Ajay Devgn talks about Sons of Sardar and the details are intriguing!
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X