twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    #BoldBayaan: अजय देवगन का एक डायलॉग और सबकी 'कह के ले ली'

    |

    अजय देवगन यूं तो बहुत ही कम बोलते हैं लेकिन आजकल वो पूरे फॉर्म में हैं और काफी लोग इस बात से थोड़ा परेशान हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने केआरके और करण जौहर की मिट्टीपलीत करने की कोशिश की थी और अब वो दो टूक हर बॉलीवुड एक्टर पर निशाना साध चुके हैं।

    Ajay Devgn takes a dig at Popular Film Awards

    हाल ही में अजय देवगन से एक इवेंट में पूछा गया कि उनकी फिल्म पार्च्ड को काफी सराहना मिली है और विदेशों में कई अवार्ड भी मिले हैं। इस पर अजय देवगन ने धमाकेदार जवाब दिया।

    अजय देवगन और करण जौहर ने बहुत ही बड़ी गलती कर दी!

    अजय देवगन ने कहा कि ये उस तरह के अवार्ड नहीं है जो हमारे यहां बांटे जाते हैं, जहां नाच गाना होता है और जो पहले आ जाए उसको अवार्ड थमा दिया जाता है। अब ज़ाहिर सी बात है कि अजय देवगन का निशाना शाहरूख खान से लेकर करण जौहर तक सब पर था।

    दो टूक बात: जब कोई रणबीर कपूर से सलमान खान बन जाता है तो डरने लगता है1

    अजय देवगन यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि ये अवार्ड शो नहीं होते हैं, इन्हें टीवी शो कहा जाता है। अब उनकी ये एक बात कितने लोगों को गुस्सा दिलाएगी पता नहीं लेकिन अवार्ड शो के बारे में कई एक्टर्स काफी कुछ कह चुके हैं -

    हमेशा से बॉयकॉट
    अजय देवगन ने तो अवार्ड शो उसी ज़माने से बॉयकॉट कर दिए थे जब ज़ख्म और द लेजेंड ऑफ भगत सिंह के लिए उन्हें नेशनल अवार्ड मिला लेकिन किसी ने उन्हें पूछा तक नहीं।

    सीट से तय हो जाता है
    अक्षय कुमार ने कहा कि जब मेरी सीट की लिस्ट दी जाती है तो मैं देखता हूं कि मुझसे आगे जो इंसान बैठा है क्या वो नॉमिनेटेड है? अगर हां, तो अवार्ड उसका है। अब तो इनमें गेस करने जैसा भी कुछ नहीं रहा।

    परफॉर्मेंस दो अवार्ड लो
    अक्षय कुमार ने एक बार और साफ कहा था कि कितने लोग उन्हें परफॉर्मेंस के लिए अप्रोच कर चुके हैं। जितने लोग अवार्ड शो में परफॉर्म कर रहे होते हैं उन्हें एक अवार्ड दे ही दिया जाता है।

    आमिर खान
    आमिर खान ने भी अवार्ड शो बॉयकॉट कर दिए हैं। कारण थी उनकी फिल्म लगान को अवार्ड शो में जगह नहीं मिलना। और उनका कारण गलत भी नहीं था। आमिर तो अपनी प्रोड्यूस फिल्मों की क्लिप भी नहीं देते नॉमिनेशन के लिए।

    रणवीर सिंह - सोनाक्षी सिन्हा
    रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा ने यूं तो अवार्ड शो बॉयकॉट नहीं किए हैं पर उन्होंने अपनी फिल्म लुटेरा के लिए जमकर शिकायत की थी और साफ कहा था कि उनकी फिल्म के साथ नाइंसाफी की गई।

    कंगना रनौत
    कंगना रनौत ने ज़्यादातर अवार्ड दीपिका पादुकोण से हारे थे जिसके बाद उन्होंने अवार्ड शो बॉयकॉट करने का मन बना लिया। उनका पॉइंट वाजिब था - क्वीन के आगे हैप्पी न्यू ईयर को अवार्ड देना!

    प्रियंका चोपड़ा
    प्रियंका चोपड़ा ने भी मैरी कॉम के लिए अवार्ड ना मिलने पर खुलकर नाराज़गी ज़ाहिर की थी। और ये अवार्ड गए थे हैप्पी न्यू ईयर के लिए दीपिका पादुकोण को।

    आशुतोष गोवारिकर
    आशुतोष गोवारिकर तो आईफा अवार्ड में इतने नाराज़ हो गए थे कि बेस्ट फिल्म जोधा अकबर की ट्रॉफी लेते वक्त उन्होंने माइक पर कहा कि प्रियंका मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं पर तुम्हें बेस्ट एक्ट्रेस कैसे मिल गया जब ऐश्वर्या राय जोधा अकबर के लिए नॉमिनेटेड थी, ये मैं नहीं समझ पाया!

    सोनम कपूर
    सोनम कपूर को क्यों लगता है कि उन्हें एक्टिंग अवार्ड मिलना चाहिए ये तो अलग बात है लेकिन उन्होंने हाल ही में कहा था कि मेरे पास कोई अवार्ड नहीं है क्योंकि मेरे पापा उन्हें मेरे लिए खरीदने से मना कर देते हैं!

    English summary
    Ajay Devgn expressed his displeasure over Bollywood awards and was vocal about how they don't matter in Bollywood.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X