twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    #Dilwale: अजय देवगन दिखाया बड़प्पन - ऐ दिल है मुश्किल को मौका दो!

    |

    अजय देवगन ने हाल ही में उड़ी हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी वहीं साथ में उन्होंने यह भी कहा कि हमें पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह का कोई भी संबंध नहीं रखना चाहिए। लेकिन अजय देवगन ने साफ किया कि इसका मतलब ये कतई नहीं कि हम फिल्में बैन कर दें।

    हाल ही में उनके इस बयान को गलत समझा गया जब पाकिस्तान कलाकारों के समर्थन में सलमान के बयान को अजय देवगन ने सही कहा था। अब अजय देवगन ने स्पष्ट किया कि वो सलमान की इस बात का साथ दे रहे थे कि फिल्में बैन नहीं करनी चाहिए।

    Ajay Devgn on ADHM Ban

    वहीं अजय देवगन उस तर्क का समर्थन कर रहे हैं, जिसके हिसाब से पाकिस्तानी कलाकार, फिल्मों में काम करके, अपने पैसे लेकर जा चुके हैं। ऐसे में फिल्में बैन कर अपने ही प्रोड्यूसर और अपनी ही इंडस्ट्री का नुकसान करने का कोई फायदा नहीं है।
    [ऐ दिल है मुश्किल Vs शिवाय...कहां तक पहुंचा है SCORE!]

    गौरतलब है कि ऐ दिल है मुश्किल और रईस, दोनों ही बड़े बजट की फिल्में हैं और इनके बैन करने से काफी नुकसान होगा। ऐसे में कोई तुक नहीं बनता कि इन फिल्मों को बैन किया जाए।

    हां आगे के लिए किसी पाकिस्तानी कलाकार से तब तक संबंध ना रखा जाए जब तक दोनों सरकारें किसी नतीजे पर नहीं पहुंचती हैं।

    गौरतलब है कि शिवाय 28 अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है और करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल के साथ क्लैश हो रही है। फिल्म को लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड हैं। देखिए फिल्म की कुछ बेहद दिलचस्प शूटिंग तस्वीरें और जानिए अजय देवगन ने फिल्म के बारे में क्या क्या खुलासे कर दिए हैं -
    [अजय देवगन ने बताया...बजरंगी भाईजान क्यों चली...इसलिए चलेगी शिवाय!]
    फिल्म के बारे में बात करते हुए अजय देवगन ने बताया कि 'शिवाय' भगवान शिव की कमियों के आसपास बुनी गई है साथ ही इसमें दिखाया गया है कि यही कमियां उन्हें शक्तिशाली बनाती हैं।

    फिल्म एक महाकाव्य नहीं है बल्कि भगवान शिव पर आधारित नए जमाने की फिल्म है। अजय देवगन ने भगवान शिव पर बात करते हुए कहा कि एक भक्त के तौर पर मैं भगवान शिव की हर चीज को पसंद करता हूं।

    फिल्म पौराणिक रूप लिए हुए नही हैं। यह एक मॉडर्न फिल्म है। भगवान शिव अकेले ऐसे भगवान हैं जिनमें मनुष्यों जैसी कमियां भी हैं। बाकी सारे भगवान सिर्फ गुणों से ही भरे हुए हैं।

    भगवान शिव को भांग पसंद है। उन्हें बहुत गुस्सा भी आता है। उन्हें भोला कहा जाता है क्योंकि वह किसी पर भी खुश हो जाते हैं। अजय देवगन ने बताया कि यही सब बातें उनके किरदार को ताकतवर भी बनाती हैं।

    अजय के मुताबिक इस फिल्म का मुख्य किरदार और इसकी पटकथा उनकी सोच की उपज है। उनके अनुसार फिल्म के जरिए जो कहानी पर्दे पर कही जानी चाहिए, उसे बतौर निर्देशक वो ही बेहतर तरीके से पेश कर पाएंगे इसलिए अभिनय के साथ निर्देशन का भी फैसला किया।

    लोगों की मान्यता है शिव हिमालय पर ही वास करते हैं। फिल्म की लोकेशन देखकर दर्शक इस फ़िल्म के साथ बेहतर तरीके से जुड़ पाएंगे।

    शिवाय में कहानी को रियलिस्टिक टच देने के लिए इसे हिमालय की घाटियों के बीच फिल्माया गया है। फिल्म की शूटिंग भारत के हिमालय और बुल्गारिया के बर्फीले पहाड़ों के बीच की गई है।


    शिवाय का ट्रेलर पूरी तरह से डरावने एवं खतरनाक स्टंट्स से भरा हुआ है। अजय देवगन ऊंची-ऊंची चट्टानों से कूदते नजर आ रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं अजय भरपूर एक्शन करते भी नजर आ रहे हैं।


    फिल्म का टाइटल ट्रैक 'बोलो हर हर हर' जो इस अडवेंचर ड्रामे के इंटेसिटी की ओर इशारा करता है। लेकिन ऐक्टर फिल्ममेकर की दिवाली पर रिलीज़ होनेवाली इस फिल्म में सायेशा सहगल के अलावा पोलैंड की ऐक्ट्रेस एरिका कार और ब्रिटिश चाइल्ड स्टार आमिगेल ईम्स भी दिखेंगी।


    फिल्म के रोमांटिक ट्रैक दरखास्त में रोमांस की झलक दिखेगी और यह फिल्माया गया है अजय और एरिका (ओल्गा का किरदार) के बीच। प्यार में पागल इस कपल के बीच यह इंटीमेट सीन दर्शाया गया है हिमालय की वादियों में।

    English summary
    Ajay Devgn speaks up on Ae Dil Hai Mushkil ban and it definitely proves he is a man of golden heart.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X