twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    #Review: ऐ दिल है मुश्किल ट्रेलर...एक 4.5 स्टार फिल्म का वादा

    |

    करण जौहर ने आखिरकार दीवाली तक का इंतज़ार मुश्किल कर ही दिया। ऐ दिल है मुश्किल का ट्रेलर आ चुका है और इसमें वो सब है जो एक धर्मा प्रोडक्शन्स की फिल्म में होना चाहिए - बेहतरीन स्टारकास्ट, खूबसूरत लोकेशन, दिल छू लेने वाला संगीत, प्यार, दोस्ती, रोमांस, डांस और फिर टूटा हुआ एक दिल जो संभाला जाए।

    बस इस बार शायद काफी दिल टूटे हैं क्योंकि फिल्म के ट्रेलर में कुछ गमगीन सी आंखे हैं बिल्कुल खाली सी, बिल्कुल हर किरदार ने आंखों से बाते की हैं।

    Ae dil Hai Mushkil Trailer Review

    जहां रणबीर की आंखों दुख आपको खटकेगा, वहीं ऐश्वर्या राय की आंखों का खालीपन उनके बारे में जानने के लिए मजबूर करता है।
    [#Viral: ऐश्वर्या राय की ये तस्वीर देख हैरान रह जाएंगे....लगी शर्त?]
    वहीं अनुष्का की आंखों में मायूसी और फवाद खान की आंखों की उम्मीद फिल्म का ज़बर्दस्त पॉइंट है। कुल मिलाकर पूरे ट्रेलर में सबकी आंखों पर गौर ज़रूर करिएगा।

    ट्रेलर शुरू होता है एक हैपेनिंग से रणबीर कपूर से जो टेढ़े लव में भी सुकून पाना चाहते हैं और फिर आती हैं अनुष्का शर्मा जो समझाती हैं कि प्यार में जुनून है, दोस्ती में सुकून है और इस सुकून को कभी खोने नहीं देना चाहिए। इसके बाद चलते चलते कहानी में आता है एक तीसरा और ये तीसरा क्यों आता है शायद यही फिल्म का ट्विस्ट हो।

    नहीं पता चली कहानी
    ट्रेलर की सबसे अच्छी बात थी कि फिल्म की कहानी नहीं समझ आ पाई। बहुत सारा प्यार है और उससे भी ज़्यादा प्यारी सी एक दोस्ती, पर इस प्यार और दोस्ती में कुछ बहुत ही सॉलिड कन्फ्यूजन है और करण जौहर इस कन्फ्यूजन को बनाए रखने में सफल हो गए हैं।

    प्यार हमारा हीरो है, दोस्ती हीरोइन है
    एक बार फिर करण जौहर प्यार और दोस्ती का कन्फ्यूजन लेकर आए हैं लेकिन किसको किससे प्यार है ये तो फिल्हाल पता नहीं लेकिन ट्रेलर अंत में ये साफ कर देता है कि कुछ हो ना हो लेकिन प्यार हर किसी का कहानी का हीरो होता है तो दोस्ती हीरोइन। और हीरो और हीरोइन तो मिलेंगे ही...या फिर नहीं मिलेंगे शायद?


    [ऐ दिल है मुश्किल पर सलमान का रिएक्शन]
    अनुष्का जीत ले जाती हैं दिल
    पूरे ट्रेलर में जो एक इंसान आपका दिल जीतकर ले जाएंगी वो हैं अनुष्का शर्मा, उनका रोना, हंसना, जलन, बचपन, प्यार, दोस्ती सब कुछ आपको टॉप क्लास लगेगा।

    शाहरूख खान की एक झलक
    बस एक झलक ही काफी थी, जिनसे छूट गई, वो यहां देख लें!

    खूबसूरत सी उर्दू
    जहां किरदारों के नाम बेहद खूबसूरत हैं, वहीं फिल्म में जितनी भी थोड़ी बहुत उर्दू सुनाई दी है उससे ये साफ है कि फिल्म के किरदार उर्दू से भी मोहब्बत करते फिल्म में ज़रूर दिख जाएंगे।

    टाइपकास्ट से रणबीर ?
    लेकिन ट्रेलर में रणबीर कपूर को देखकर आपको कहीं ना कहीं ज़रूर लगेगा कि वो टाइपकास्ट हो रहे हैं। क्योंकि पहले डायलॉग को सुनते ही आपको ये जवानी है दीवानी का 25 पर नौकरी, 30 पर छोकरी वाला डायलॉग ज़रूर याद आएगा।

    कहानी के साथ लोकेशन
    पहली बार किसी ट्रेलर में लोकेशन से ज़्यादा ध्यान किरदारों पर गया है और इसके लिए ज़रूर आपको करण जौहर को बधाई देनी चाहिए। फिल्म का हर किरदार इतना ज़्यादा कॉम्पेल्क्स लग रहा था कि उसे सुलझाने में ही ट्रेलर खत्म हो गया।


    बेहद हसीन ऐश्वर्या राय
    फिल्म में ऐश्वर्या राय बेहद हसीन लग रही हैं। कहीं से भी कोई कमी नहीं, लाजवाब।

    4.5 स्टार फिल्म
    इस पूरे ट्रेलर ने कम से कम 4.5 स्टार फिल्म का वादा कर दिया है। म्यूज़िक परफेक्ट, डायलॉग्स सधे हुए, शाहरूख की झलक और क्या चाहिए। अब तो बस दीवाली का इंतज़ार है। या यूं कहिए कि इंतज़ार है मुश्किल!

    English summary
    Ae Dil Hai Mushkil Trailer Review - Karan Johar Film promises a five star entertainment.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X