twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    असहिष्णुता विवाद: आमिर का एक बयान.. और हाथ से गया 'अतुल्य भारत'

    |

    [बॉलीवुड न्यूज] लगता है असहिष्णुता पर अपनी राय रखना आमिर खान के लिए भारी पड़ रहा है। खबरों की मानें तो टूरिज्म मंत्रालय ने आमिर को ‘अतुल्य भारत' कैंपेन के ब्रांड अंबेसडर से हटा दिया है। जी हां, सालों से इस कैंपेन से जुड़े आमिर अब अतुल्य भारत के प्रचार प्रसार में हिस्सा नहीं रहेंगे।

    Aamir Khan

    याद दिला दें, पिछले दिनों असहिष्णुता पर बयान देने के लिए आमिर खान को काफी निगेटिव कमेंट्स का सामने करना पड़ा। आम जनता से लेकर राजनेताओं ने भी आमिर की काफी आलोचना की। वहीं, सामाजिक संगठनों ने भी आमिर का जमकर विरोध किया।

    Must Read: इस फिल्म ने छोड़ दिया आमिर खान का रास्ता.. टल गई रिलीज!

    जब आमिर को लेकर विवाद शुरु था, उसी वक्त एक्टर अनुपम खेर ने भी ट्वीट कर आमिर से पूछा था कि ‘अतुल्य भारत' ‘असहिष्णु भारत' कब बना? हम्मम.. लगता है इन बातों को टूरिज्म मंत्रालय ने काफी सीरियसली ले लिया है।

    आमिर खान यूपीए के शासनकाल के दौरान ही ‘अतुल्य भारत' कैंपेन के ब्रांड अंबेसडर बने थे। इनके कैपेंन काफी पॉपुलर भी थे। लेकिन एक बयान की वजह से आमिर को अब इस पद से हटा दिया गया है।

    English summary
    Aamir Khan removed as brand ambassador of ‘Incredible India’ by tourism ministry, after intolerance remark.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X