twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    #JustIn: दंगल 2016 की बेस्ट फिल्म है...एकदम रिकॉर्ड तोड़...पर हम अवार्ड कैसे दें!

    हाल ही में आईफा अवार्ड्स 2017 में दंगल को नॉमिनेट ना करने पर काफी हंगामा हुआ। फिल्मी सितारों तक ने इस पर अपना शॉकिंग रिएक्शन दिया लेकिन अब आईफा ने साफ कर दिया है कि दंगल की गलती क्या है!

    |

    आमिर खान की दंगल 2016 की बेस्ट फिल्म है। यूं कह लीजिए, जैसे ही ये फिल्म आई सभी सितारों ने एक लाइन से माना कि इससे बेहतर इस साल कुछ नहीं आया। कुछ लोगों ने तो यह तक कह डाला कि दंगल 10 सालों की बेस्ट फिल्म है।

    लेकिन जिस तरह बाकी अवार्ड में अक्षय कुमार इग्नोर हुए वैसे ही हाल ही में आमिर खान स्टारर दंगल को आईफा अवार्ड्स ने नॉमिनेट नहीं किया। और आइफा वोटिंग वीकेंड पर इस बात का खुलासा आलिया भट्ट, कृति सैनन और शिल्पा शेट्टी ने किया।

    aamir-khan-refuses-to-send-dangal-for-iifa-awards-2017-nominations

    काफी विवाद के बाद अब आखिरकार आईफा अवार्ड्स के प्रोड्यूसर एंड्री टिम्मिन्स ने साफ किया कि वो दंगल को कोई अवार्ड दे ही नहीं सकते क्योंकि आमिर खान सहित दंगल की टीम खुद ही यह नहीं चाहती है।

    हाल ही में नेशनल अवार्ड्स ने भी दंगल के ना जीतने पर बहुत ही बेतुकी सी वजह दी थी लेकिन टिम्मिन्स की बात 100 टका सच है। दरअसल, आईफा का नियम है कि नॉमिनेशन से पहले फिल्मों के प्रोडक्शन हाउस को एक नॉमिनेशन फॉर्म पूरा करके भेजना होता है।

    आईफा ने दंगल की टीम से भी ये नॉमिनेशन प्रक्रिया पूरी करने की रिक्वेस्ट की पर दंगल की टीम ने अपना नॉमिनेशन सबमिट किया ही नहीं। ऐसे में फिल्म को नॉमिनेट कैसे किया जाए।

    टिम्मिन्स का कहना है,"दंगल ने इस साल सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। दोनों लड़कियां और आमिर खान से हमें भी बहुत प्यार है पर आमिर ने प्रक्रिया पूरी ही नहीं की, यह दुखद है!"

    वैसे जानिए दंगल को मिल चुके हैं कितने अवार्ड -

    English summary
    Aamir Khan refuses to send Dangal for IIFA Awards Nominations.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X