twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    PROUD:भारत नहीं पर यहां मनाया जाता है 'श्रेया घोषाल डे'!

    |

    [गीत-संगीत] श्रेया घोषाल आज 12 मार्च को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट रही है। पर एक चीज़ है जो ये देश रोज़ सेलिब्रेट करता है वो है उनकी आवाज़। महज़ 17 साल की उम्र में बॉलीवुड म्यूज़िक में डेब्यू करने वाली श्रेया घोषाल लोगों की प्लेलिस्ट की जान हैं और उनके आवाज़ के दीवाने सभी हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दीवानों में एक यूएस गवर्नर का नाम भी शामिल है।

    श्रेया की आवाज का जादू सिर्फ देश में नहीं दुनियाभर में चलता है। यही वजह है जब 2010 में श्रेया एक कार्यक्रम में भाग लेने अमेरिका के ओहियो शहर में पहुंची तो लोगों में उनके लिए प्यार को देख कर वहां के गवर्नर ने उनके नाम से एक दिन सेलिब्रेट करने की घोषणा कर दी। तब से हर साल 26 जून को अमेरिकन सिटी ओहियो में श्रेया घोषाल डे मनाया जाता है। हुई ना किसी के भी लिए गर्व की बात।

    तो आप भी उनको आज का दिन डेडिकेट कर फौरन डालिए अपनी प्लेलिस्ट में श्रेया घोषाल के वो गीत जो आप शायद भूल गए हैं पर ये गीत भूलने वाले नहीं है् -

    सिलसिला ये चाहत का - देवदास
    वैसे तो देवदास में पारो की आवाज़ बनकर श्रेया ने जो मिठास घोली है उसमें कोई एक गीत चुनना मुश्किल है। पर क्लासिकल म्यूज़िक प्रेमियों का फेवरिट मोरे पिया ज़रूर होगा।

    पियु बोले - परिणीता
    परिणीता का ये गीत दिल को छू लेता है। उस पर श्रेया के साथ सोनू निगम का साथ...और किसी संगीत प्रेमी को क्या चाहिए।

    वादा रहा - खाकी
    खाकी के इस गाने में इतना रोमांस है कि आप बस इस गाने को लूप पर लगाकर भूल जाइये।

    प्यार भरा गीत - एलओसी
    इस गाने को शायद ज़्यादातर लोग सुनकर भूल चुके होंगे पर जैसा कि हमने कहा कि कुछ गाने भूलना आपकी गलती है।

    थोड़े बदमाश, जान-ए-जां - सांवरिया
    जान-ए-जां तो शायद लोगों ने सुना हो पर थोड़े बदमाश को अगर आपने अब तक नहीं सुना है तो अभी तुरंत सुनिए। आपने गलती की है।

    जाने दो ना - चीनी कम
    बिग बी और तबू के इस गीत में श्रेया घोषाल ने इतनी मिठास घोली है कि आपको चीनी कभी कम नहीं लगेगी।

    लेजा लेजा रे
    उस्ताद एंड फ्रेंड्स नाम के एल्बम में ये गीत इतना सुरीला है कि अगर आपकी प्लेलिस्ट में नहीं है तो अभी डालिए।

    यू मी और हम - टाइटल
    काजोल और अजय देवगन का रोमांस भले ही चला नहीं हो पर इस गाने को सुनना और इसे संभाल के ज़ेहन ताज़ा रखना एक संगीतप्रेमी की ज़िम्मेदारी है।

    जानेमन, तेरी मेरी दोस्ती - रेडियो
    माना कि फिल्म के हीरो हिमेश रेशमिया थे लेकिन इसका मतलब ये कतई नहीं है कि आप श्रेया घोषाल के इन दो गीतों को भूल जाएं।

    ओ बेखबर - एक्शन रिप्ले
    माना कि एक्शन रिप्ले एक अजीब किस्म की फिल्म थी पर फिर भी श्रेया की आवाज़ में इस खूबसूरत गाने के लिए सब माफ।

    नूर - ए - खुदा - माई नेम इज़ खान
    इस गीत को शंकर - एहसान - लॉय ने जितने प्यार से सुरों से सजाया है उतनी ही गहराई से श्रेया ने इसे गाया है।

    BONUS आजा नचले - ड्रामा
    हालांकि ना ये फिल्म चली ना ही ओ रे पिया छोड़कर कोई गाना लेकिन आज ज़रा वक्त निकालकर ये म्यूज़िकल ड्रामा ज़रूर देखिए और श्रेया की आवाज़ में खो जाइये। वैसे फिल्म के एल्बम में छोटे छोटे भागों में ये गीत हैं पर इन्हें एक साथ सुनने का मज़ा ही कुछ और है।

    English summary
    Shreya Ghoshal might not enjoy such stature in her own country but there is a country where they celebrate Shreya Ghoshal Day!
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X