twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    सिंगल संगीत निर्देशक से नहीं चलेगा काम : कुणाल

    |

    'ओ हमदम सुनियो रे' और 'भीगे होंठ तेरे' जैसे गानों से मशहूर हुए पाश्र्व गायक कुणाल गांजावाला का कहना है कि अगले कुछ वर्षो में एक फिल्म में एक से ज्यादा संगीत निर्देशक काम करेंगे।

    कुणाल ने वर्ष 2002 में 'अब के बरस' से बॉलीवुड में गायन करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने अनु मलिक, प्रीतम, हिमेश रेशमिया, इस्माइल दरबार, शंकर-एहसन-लॉय, आनंद राज आनंद, रूप कुमार राठौर और डब्बू मलिक जैसे संगीत निर्देशकों के साथ काम किया है।

    Kunal Ganjawala

    कुणाल ने मंगलवार को यहां एक डीवीडी जारी करने के दौरान कहा, "मेरा मानना है कि कुछ वर्षो में संगीत निर्देशक के लिए जगह ही नहीं बचेगी। हर व्यक्ति अपना ही संगीत तैयार करेगा। एक फिल्म में एक से ज्यादा संगीत निर्देशकों को रखने का चलन भी जोर पकड़ रहा है।"

    लेकिन कुणाल इस संदर्भ में संगीतकार ए.आर. रहमान को अपवाद मानते हैं। उन्होंने कहा, "ए.आर. रहमान और कुछ संगीत निर्देशकों को छोड़कर हर फिल्म में पांच संगीत निर्देशक हैं। यह चलन पश्चिमी देशों में है और हम वहां की नकल करते हैं।"

    कुणाल ने हिंदी के अलावा कन्नड, तमिल, तेलुगू, मराठी और बांग्ला में भी गाने गाए हैं।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

    English summary
    Kunal Ganjawala feels one composer for one film obsolete.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X