twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    गानों की डाउनलोडिंग से म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री को करोड़ों का नुकसान

    By Belal Jafri
    |

    music industry
    कोलकाता। आज जहाँ एक ओर संगीत की नकली म्यूजिक सीडी और गानों की गैरकानूनी डाउनलोडिंग से संगीत उद्योग को हर साल 1200 करोड़ का नुक्सान हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ संगीतज्ञों ने रायल्टी की वसूली कर इस नुकसान की भरपाई करने का तरीका अपनाया है। आपको बताते चलें की इंडियन परफॉर्मिंग राइट सोसाइटी (आईपीआरएस) ऐसी कापीराइट संस्था है जो होटलों और डिस्कोथेक में बजने वाले संगीत पर रायल्टी वसूलकर सैंकड़ों गीतकारों, संगीतकारों और संगीत कंपनियों को देती है। जितनी बार इनके संगीत को व्यवसायिक उद्देश्यों से चलाया जाएगा, उतनी बार उनपर रायल्टी देय होती है।

    गौरतलब है की दिवंगत संगीतकार सलिल चौधरी की पत्नी सबिता, जिन्हें पहले अपने पति के सदाबहार गीतों पर कोई रायल्टी नहीं मिलती थी, आज आईपीआरएस की मदद से हर साल औसतन चार लाख रूपए बतौर रायल्टी प्राप्त करती हैं।

    सबिता ने जानकारी देते हुए कहा, 'बहुत सी कंपनिया मुझे मेरे पति के गाने इस्तेमाल करने पर भी रायल्टी नहीं देती थीं। कलाकार अपनी रचनात्मक दुनिया में इतना खोया रहता है कि वह इन सब चीजों का लेखाजोखा रख भी नहीं पाता, लेकिन मुझे खुशी है कि आईपीआरएस की मदद से मुझे नियमित रूप से रायल्टी मिल रही है जिस कारण आज मैं बहुत खुश हूं।'

    सबिता की ही तरह एस डी बर्मन और आर डी बर्मनजैसे संगीतकारों के संगीत के लिए पिछले चार वर्षों में अब तक लगभग एक करोड़ रूपये रायल्टी के रूप में मिल चुके हैं।

    ज्ञात हो की सिर्फ दिवंगत कलाकारों तक ही यह सीमित नहीं है। प्रसिद्ध संगीतज्ञ मृणाल बंद्योपाध्याय को आज अपने रायल्टी के चेक मिलते हैं जो कि इस बुढ़ापे में उनके काफी काम आ रहे हैं। आज एआर रहमान, अन्नू मलिक, गुलजार और जैसे बॉलीवुड के प्रसिद्ध संगीतकार भी आईपीआरएस के सदस्य हैं। अगर इंडस्ट्री के आकड़ों पर गौर करें तो 2010 में संगीत सीडी की बिक्री में लगभग पाच फीसदी की गिरावट आई है। वहीं डिजिटल बिक्री या फिर रायल्टी के जरिए राजस्व उगाही में लगभग 40 फीसदी का इजाफा हुआ है।

    आईपीआरएस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश निगम के अनुसार, संगीत की खपत में 50 फीसदी की वृद्धि हुई है लेकिन उससे रुपए मिलने में 50 फीसदी की गिरावट आई है। ऐसा इसलिए है क्योंकि आज आपको नए-नए तरीके से संगीत उपलब्ध करवाया जाता है।

    आईपीआरएस होटलों, रेस्तराओं, पबों और माल्स आदि से रायल्टी वसूलकर उसे गीतकारों, संगीतज्ञों और संगीत कंपनियों में बांटती है। वह अपनी इस उगाही का 30 प्रतिशत संगीतकार को, 20 प्रतिशत गीतकार को और 50 प्रतिशत संगीत कंपनी को देती है। आईपीआरएस एफएम चैनलों और टीवी के रिएल्टी शो से भी रायल्टी की माग करता रहा है।

    कोलकाता में आईपीआरएस के क्षेत्रीय प्रबंधक अभिषेक बसु का कहना है कि अभी भी कई व्यावसायिक संस्थान उन्हें लाइसेंस शुल्क नहीं दे रहे हैं। वह उन संस्थानों को कानूनी नोटिस भी भेज चुके हैं। अगर वे आईपीआरएस के सदस्यों के कापीराइट का उल्लंघन बंद नहीं करते तो उन्हें जल्द ही अदालत में ले जाया जाएगा।जहाँ संस्था उनके विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही की मांग करेगी।

    English summary
    The pirated CD business and illegal music downloading are pushing the Music Industry into the huge loss. The loss estimated is worth Rs.1,200 crore.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X