twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    गैर फिल्मी संगीतकारों को बॉलीवुड से नुकसान

    |

    एक समय था जब संगीत प्रेमी 'माई री' और 'संयोनी' जैसे गीत बार-बार सुनना पसंद करते थे। लेकिन संगीतकारों का कहना है कि आज फिल्मी गीतों ने न सिर्फ संगीत प्रेमियों का ध्यान अपनी तरफ कर लिया है बल्कि गैर फिल्मी गीतों और कम बजट वाले संगीतकारों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं।

    नब्बे का दशक संगीत बैंडों और स्वतंत्र संगीतकारों के लिए स्वर्ण युग था। उस दौर में 'यूफोरिया', 'सिल्क रूट', 'आर्यन', 'जुनून' और 'स्टीरियो नेशन' जैसे कई संगीत बैंड उभरे और लोकप्रिय हुए।

    Honey Singh

    वही दौर था जब अलीशा चिनॉय, फाल्गुनी पाठक, लकी अली, बाली ब्रह्मभट्ट, शान, दलेर मेंहदी, अदनान सामी, मीका और बाबा सहगल जैसे स्वतंत्र संगीतकार और गायक मशहूर और लोकप्रिय हुए। लेकिन आज हिंदी फिल्में भारतीय संगीत की मुख्य उत्पादक बन गई हैं। संगीत बैंड 'द्रावका' के आदित्य दत्त याचना भरे स्वर में कहते हैं कि वह चाहते हैं कि लोग उनका संगीत सुनें।

    आदित्य ने आईएएनएस को बताया, "हम चाहते हैं कि लोग हमारे गाने सुनें। हम चाहते हैं कि हमारा संगीत लोगों के दिलों को छू जाए, उनकी जिंदगी बदल दे। हम अपना संगीत दुनियाभर में फैलाना चाहते हैं।"

    आदित्य की बातों से इत्तेफाक रखते हुए स्वतंत्र गायिका रजनीगंधा शेखावत कहती हैं कि उन जैसे संगीतकारों-गायकों को हिंदी फिल्मों के गायकों से कहीं ज्यादा संघर्ष करना पड़ता है।
    उन्होंने कहा, "स्वतंत्र संगीतकारों को अपना संगीत बाजारों तक पहुंचाने के लिए फिल्मों के गायकों से 50 गुना ज्यादा संघर्ष करना पड़ता है। इसके दो कारण हैं एक तो आर्थिक और दूसरा सामग्री का।"

    फिल्मों के भारी भरकम प्रचार के लिए टीवी चैनलों में बार-बार फिल्म के गीतों को दिखाकर लोगों के दिल-दिमाग में बैठा देना फिल्मकारों के लिए आसान होता है। जबकि यह सुविधा स्वतंत्र संगीतकारों के पास नहीं है।

    अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष के बीच स्वतंत्र संगीतकारों के लिए एमटीवी कोक स्टूडियो जैसे टीवी कार्यक्रम डूबते को तिनके का सहारा हैं, जहां संगीतकारों को अपना हुनर और कौशल दिखाने का मौका मिलता है।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

    English summary
    Bollywood has hindered the progress of non-film musicians.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X