twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    "मुझे अवार्ड लेने में शर्म आ रही है...2016 में भी बजरंगी भाईजान के साथ ऐसा हुआ था"

    अवार्ड फंक्शन का हर कोई हर तरफ मज़ाक उड़ा रहा है, खासतौर से फिल्मफेयर अवार्ड 2017। अब म्यूज़िक डायरेक्टर अमाल मलिक ने फिल्मफेयर की धज्जयां उड़ा दी हैं।

    |

    फिल्मफेयर अवार्ड्स 2017 का ग्रांड फिनाले आज ंमुंबई में है लेकिन अवार्ड के लिए नॉमिनेट हुए अमाल मलिक शायद ही इसे अटेंड करें। क्योंकि उन्हें इस बार नॉमिनेट होने में भी शर्म आ रही है। ऐसा अमाल ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा औऱ फिल्मफेयर की धज्जियां उड़ा दी।

    अमाल ने कहा कि मैं हैरान हूं कि किस तरह टैलेंट को नज़र अंदाज़ कर के स्टारडम के बिनाह पर अवार्ड दिए जाते हैं। मुझे बागी के लिए नॉमिनेट किया गया है जो कि इतना खराब एवरेज काम था कि मुझे खुद शर्म आ रही है। औऱ लोगों ने भी सोशल मीडिया पर बोला।

    amaal-malik-lashes-at-filmfare-awards-like-never-before

    अमाल मलिक ने एक फेसबुक पोस्ट डालते हुए इस साल के हर नॉमिनेशन पर सवाल उठाया वहीं उन्होंने ये भी कहा कि जो लोग अवार्ड के विजेता तय करते हैं वो अभी भी फिल्मों में काम करते हैं तो ज़ाहिर सी बात है कि पक्षपात तो होगा ही।

    पिछले साल का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले साल भी मुझे रॉय के लिए अवार्ड मिला जबकि बदलापुर एक शानदार एल्बम था पर उसे नॉमिनेट भी नहीं किया गया था वहीं दूसरी तरफ बजरंगी भाईजान का एल्बम रॉय से ज़्यादा हिट था।

    इस साल भी ऐसा ही हुआ। मेरे भाई अरमान ने इस साल के बेस्ट गाने दिए पर नॉमिनेशन भी नहीं मिला। अगर आप टैलेंट को नॉमिनेट ही नहीं करेंगे तो उसकी बेइज़्जती है। मुझे पता है कि इसके बाद कोई मुझे नॉमिनेट नहीं करेगा लेकिन भाड़ में जाए अवार्ड।

    English summary
    Amaal Malik lashes out at Filmfare Awards like never before and he has some valid points.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X