twitter

    बजरंगी भाईजान कहानी

    सलमान खान अपने फैंस को अपनी फिल्म की ईदी देना कभी नहीं भूलते। साल 2015 में भी सलमान ने ईद के मौके अपनी जबरदस्‍त फिल्‍म बजरंगी भाईजान रिलीज की थी। फिल्‍म का निर्देशन कबीर खान ने किया था। फिल्‍म में सलमान खान, करीना कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दकी मुख्‍य किरदारों को निभाते हुए नजर आये थे।
     
    मुख्‍य कहानी
    फिल्म  की कहानी शुरू होती है पाकिस्तान के एक घर से जंहा क्रिकेटप्रेमियों का हुजूम इंडिया-पाकिस्तान का मैच देख रहा है। तभी भीड़ में बैठी एक प्रेग्नेंट महिला कहती है वो अपने बच्चे का नाम शहीद रखेगी। उसकी बेटी होती है जिसका नाम वह शहीदी रखती है। शहीदी जो की बोल नहीं सकती लोग कहते हैं उसे दिल्ली के निज़ामिद्दीन दरगाह में ले जाए तो वो ठीक हो सकती है।

    अपनी बेटी को चहकता और बोलता हुआ देखने के लिए शहीदी की माँ उसे दिल्ली लेकर जाती है। लौटते समय शहीदी माँ को सोता देख ट्रेन से उतर जाती जाती है और ट्रेन निकल जाती है। वो पुकार भी नहीं पाती। जब तक माँ को पता चलता है शहीदी ट्रेन में नहीं है तब तक ट्रेन भारत की सरहद पार कर जाती है। शहीदी की माँ सोचती है कि कोई तो नेक होगा जो उसकी मासूम बच्ची को सही सलामत  पहुंचा देगा। तभी आते है बजरंगी भाईजान ..ले ले रे ले ले रे ले ले रे गाना गाते हुए बजरंग बली के साथ।

    जब बजरंगी को पता लगता है कि शहीदी पाकिस्तानी हैं और वो कुछ बोल नहीं सकती तो वो उसकी मदद करने की ठान लेता है। लेकिन जब बजरंगी को पता लगता है कि पाकिस्तान जाने के वीजा पासपोर्ट चाहिए तो वह मुश्किल में पड़ जाता है। फिर बजरंगी सीमा पर बनी सुरंग के जरिये पहुँच जाता है पाकिस्तान। शहीदी को घर पहुँचाने के मिशन में बजरंगी और रसिका की लव स्टोरी भी ट्रैक पर चल पड़ती है।

    पाकिस्तान जाने के बाद सलमान की मदद को आते हैं नवाजुद्दीन सिद्दिकी। जो कि फिल्म को एक नयी ही दिशा में लेकर जाते हैं। फिल्म कुल मिलाकर सलमान खान के फैंस के लिए एक बेहतरीन ईदी है और कहना गलत ना होगा कि सलमान खान को सालों बाद इतने सिंपल और इमोशनल अंदाज में देख फैंस की ईद तो इंशाअल्लाह बेहतरीन ही होनी है। 
     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X