twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    शाहरुख की डर और संजय दत्त की खलनायक से ली प्रेरणा- सिद्धार्थ मल्होत्रा

    |

    (सोनिका मिश्रा) डर फिल्म के शाहरुख खान जब हकलाते हुए अपने प्यार कि कि कि... किरण को बुलाते थे तो लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाया करती थी। भले ही वो फिल्म के विलेन थे लेकिन जब फिल्म के अंत में सन्नी देओल उन्हें मार रहे थे तो शाहरुख खान के फैंस यही दुआ कर रहे थे कि शाहरुख बच जाए और उसे किरण मिल जाए। कुछ यही हालत थी खलनायक के विलेन संजय दत्त के साथ भी। ये हिंदी फिल्मों के कुछ ऐसे विलेन हैं जिन्हें दर्शकों की नफरत नहीं बल्कि दर्शकों का प्यार मिला है। रितेश देशमुख भी एक विलेन से कुछ यही आशा रखे हुए हैं। रितेश ने फिल्म में विलेन का किरदार निभाया है। हालांकि फिल्म में हीरो का भी किरादर ग्रे शेड्स वाला है लेकिन रितेश का किरदार कुछ ज्यादा ही डार्क है, जिसकी वजह से उन्हें विलेन कहा जा रहा है। हाल ही में वनइंडिया के साथ हुए अपने इंटरव्यू के दौरान सिद्धार्थ ने अपने किरदार और अपने अब तक के सफर को लेकर कई सारी बातें शेयर कीं। पेश हैं सिद्धार्थ से हुई बातों के कुछ खास पहलू-

    स्टूडेंट ऑफ दी ईयर के बाद हंसी तो फंसी जैसी हल्की फुल्की कॉमेडी और रोमांटिक फिल्में करने के बाद एकाएक एक विलेन जैसी ग्रे शेड वाले किरादर वाली फिल्म करने के पीछे क्या वजह है?

    अभी तो शुरुआत ही है। एक विलेन को मैंने चुना और लोगों का मानना है कि मैंने ये बहुत ही रिस्क भरा काम किया है। स्टूडेंट ऑफ दी ईयर और हंसी तो फंसी के बाद मुझे लेकर लोगों को लगने लगा था कि मैं बहुत ही स्वीट सा लड़का हूं, चॉकलेटी सा। इसी तरह के किरदार निभा सकता हूं। एक विलेन फिल्म को हां करना काफी मुश्किल था क्योंकि मैं कभी भी इस तरह की कहानी से नहीं जुड़ा था। बतौर एक्टर मेरे लिए ये काफी रोमांचक सा पल था। मैं आपको ये भी भरोसा दिला सकता हूं कि ये हमारे दर्शकों के लिए भी काफी रोमांचक फिल्म होगी। अगर मैं हर 6 महीने में एक ही जैसी फिल्में कर रहा हूं तो दर्शक भी बोर हो जाएंगे। एक विलेन एक बहुत ही अलग सा प्रभाव डालेगी।

    बहुत ही कम ऐसे बॉलीवुड एक्टर्स हैं जिन्होंने निगेटिव किरादर करके भी बॉलीवुड में अपनी एक पहचान बनाई है। एक विलेन से आपको लगता है कि आप भी उन चंद कलाकारों में शामिल हो जाएंगे?

    जैसा मैने कहा कि इस मकाम पर आकर ऐसा किरादर करना, ऐसी फिल्म करना, जिसका कोई रिफरेंस नहीं है। अभी तक जितनी भी फिल्में की हैं उनमें मेरा किरदार काफी अलग था और एक विलेन में मेरा किरदार काफी अलग है। मेरी इमेज जैसा कि मुझे पता है काफी पॉजिटिव है और किसी ने नहीं सोचा कि मुझे विलेन जैसे किरदार में भी देखेंगे। तो डर भी है कि लोग इस इमेज को पसंद करेंगे, एक्सेप्ट करेंगे या नहीं। जब आपके पास कोई रिफरेंस होता है तो आप कॉपी करते हैं। लेकिन जब कोई रिफरेंस नहीं होता तो आप कुछ नया करने की कोशिश करते हैं। मैंने कभी भी चीखना चिल्लाया नहीं है, लेकिन इस फिल्म में काफी चीखना चिल्लाना पड़ा। फिल्म की कहानी काफी अलग है। और मोहित सूरी की कास्टिंग भी काफी रोमांचक है।

    एक विलेन की सफलता पर कितना भरोसा है आपको?

    अभी तक फिल्म को लोगों का काफी अच्छा रिस्पॉस मिल रहा है और काफी खुशी है इस बात की। लग रहा है कि लोगों को फिल्म पसंद आएगी और आधी सफलता तो मिल चुकी है। अब आगे भी लोगों को इसी तरह से हैरान करता रहूंगा अलग अलग नये नये किरादर करते हुए। उम्मीद है कि लोगों को मेरे हर किरदार में नयापन मिलेगा और उन्हें पसंद आएगा। हमें इस बात पर भरोसा है कि मोहित को पता है कि क्या सही है और क्या गलत।

    तो क्या इसका ये मतलब है कि आप अपनी चॉकलेट ब्वॉय इमेज तोड़ना चाहते हैं?

    मुझे नहीं लगता कि मैंने कोई इमेज बनाई है, लेकिन लोगों ने सोच रखा है कि ये ऐसा ही किरदार निभा पाएगा। तो मैं उनकी ये सोच बदलना चाहता हूं। मुझसे कोई भी मिलता तो यही कहता कि उसे नहीं लगता कि मैं चीखने चिल्लाने वाले जैसा कोई किरादर निभा पाउंगा तो मैंने इन सभी को गलत साबित करने की सोची और एक विलेन साइन की। उन्हें दिखाना है कि एक्टिंग में मैं काफी अलग अलग किरदार निभा सकता हूं। हम यहां पर परफॉर्म करने आए हैं। उसके लिए एक ही जैसे किरदार करना गलत है।

    रितेश जैसे तजुर्बेकार एक्टर के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?

    रितेश ने इससे पहले काफी काम किया है लेकिन एक विलेन उनके लिए भी काफी अलग एक्सपीरियंस है। हम दोनों के ही किरादर निगेटिव हैं हो सकता है कि मेरा थोडा़ सा कम हो उनका ज्यादा हो लेकिन निगेटिव दोनों ही हैं। काफी एक्शन भी है। मोहित की कास्ट जैसा कि मैंने कहा काफी इंटरेस्टिंग है। रितेश के साथ काम करना बहुत ही अलग एक्सपीरिंयस है। एक्शन सीक्वेंस के दौरान वो मुझे काफी सपोर्ट करते थे। कभी उन्हें गलती से लग जाती थी तो भी वो कभी नाराज नहीं होते थे। इस तरह के सीनियर जिनके साथ आप काफी रिलैक्स हों काम करना काफी अच्छा अनुभव है।

    एक विलेन में अपने किरादर को निभाने के लिए किन किन रिफरेंस का यूज किया आपने?

    मेरे लिए रिफरेंस प्वाइंट थे शाहरुख खान की डर, संजय दत्त की खलनायक। वो निगेटिव किरादर निभा रहे हैं लेकिन दर्शक उन्हें पसंद कर रहे हैं। मेरे लिए यही रिफरेंस थे कि मैं निगेटिव किरादर निभाते हुए दर्शकों के दिल में अपने लिए प्यार भी बनाए रखें।

    English summary
    Ek Villain actor Sidharth Malhotra says to play his character in Ek Vilain he used reference from Shahrukh Khan's Darr and Sanjay Dutt's Khalnayak movie. Sidharth says he want to break his chocolaty boy image.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X