twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    आई हेट माई इमोशनल साइड- रणवीर सिंह

    |

    बॉलीवुड को यंग अमिताभ बच्चन की याद दिला देने वाले यंग और एनरजेटिक एक्टर रणवीर सिंह का कहना है कि वो अमिताभ, अनिल कपूर की फिल्में देखते हुए बड़े हुए हैं और सलमान, शाहरुख की फिल्में देखकर उन्होंने एक्टिगं करने का जुनून पाया है। रामलीला, लुटेरा जैसी बेहतरीन फिल्मों के बाद अब रणवीर इस शुक्रवार रिलीज हो रही हैं गुंडे फिल्म में एक एनर्जी से भरे हुए और प्यार में पागल गुंडे विक्रम का किरदार निभा रहे हैं। उनका साथ दे रहे हैं उनके करीबी दोस्त अर्जुन कपूर। आइये देखते हैं गुंडे के बारे में और उसके अलावा अपनी पर्सनल लाइफ में चल रही कुछ ताजा खबरों के बारे में रणवीर अपने फैंस के साथ क्या शेयर करना चाहते हैं।

    पेश है वनइँडिया के साथ हुए रणवीर सिंह के इंटरव्यू के कुछ अंश-

    हाल ही में अपने एक इंटव्यू में कहा था कि मलेरिया तो ठीक हो गया लवेरिया से जूझ रहा हूं। अब क्या हाल हैं आपके लवेरिया के?

    जैसा कि मैंने पहले ही कहा कि वो मेरा सबसे स्टूपिड इंटरव्यू था। डेंगू तो ठीक हो गया है लेकिन अभी रिकवर होने में थोड़ा टाइम लग रहा है। उम्मीद है कि जल्द से जल्द मैं ठीक हो जाऊंगा। लवेरिया वाला जो स्टेटमेंट मैंने पहले अपने एंक इंटरव्यू में कहा था वो बहुत ही स्टूपिड था और मैंने ऐसे ही मजाक में कह दिया था। लेकिन लोगों ने उस बात को इतना सीरियसली ले लिया कि मैं परेशान हो गया उस बात को लेकर पूछे गये सवालों से। लोगों को ये समझना चाहिए कि मैं कई बार ऐसी चीजें यूं ही बोल जाता हूं। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वो सभी बातें इतनी सीरियस होती हैं।

    आपको नहीं लगता कि इस तरह कभी भी कुछ भी कह देने की आपकी इस आदत से आपके पर्सनल रिश्ते खराब होते हैं?

    मुझे नहीं लगता कि मेरे स्वभाव की वजह से लोगों से मेरे रिश्ते खराब होते हैं। सेंटर ऑफ अट्रेक्शन होना मेरे लिए कुछ नया नहीं है। मैं बचपन से ही लोगों की अटेंशन पा लेता था। चाहे वो स्कूल हो, कोई पार्टी हो। किसी का अटेंशन पाने के लिए मैं कुछ नहीं करता। ये तो अपने आप ही हो जाता है। क्योंकि मैं लोगों को हमेशा से ही काफी एंटरटेन करता था और उन्हें भी मेरे साथ रहकर काफी मजा आता था। हालांकि आजकल मैं कुछ ज्यादा ही सेंटर ऑफ अट्रैक्शन हो गया हूं।

    आप हर वक्त कॉमेडी और मस्ती के मूड में रहते हैं। बॉलीवुड के एनरजेटिक हीरो कहे जाते हैं। ये आपका स्वभाव है या आप जानबूझकर ऐसा करते हैं?

    मुझे मजे करना बहुत अच्छा लगता है। सच यही है कि मेरा सनसाइन कैंसर है और मैं लोगों के साथ बहुत जल्दी ही जुड़ जाता हूं और इमोशनल हो जाता हूं। मैं लोगों को हंसते मुस्कुराते देखना चाहता हूं। मैं नहीं चाहता कि मैं लोगों को लेकर सीरियस हो जाऊं क्योंकि मुझे खुद को इमोशनल देखना अच्छा नहीं लगता। मैं अपने आस पास सभी को खुश देखना चाहता हूं और इसीलिये मैं हर वक्त कॉमेडी के मूड में रहता हूं।

    रणवीर का मस्ती भरा रुप तो सभी ने देखा है लेकिन क्या रणवीर के जीवन का कोई सीरयस पहलू भी है?

    मैं रात को कुछ घंटे अपने साथ बिताना पसंद करता हूं। दिन भर तो हम फिल्म की शूटिंग या फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त रहते हैं। रात को जब मैं अपने लिए वक्त निकाल पाता हूं तो मुझे बहुत सुकून मिलता है। अगर मैं खुद के इस हिस्से को नहीं महसूस करता तो शायद मैं कभी भी लुटेरा जैसी फिल्म नहीं कर पाता।

    गुंडे फिल्म को आपकी अब तक की सबसे एनरजेटिक फिल्म कहा जा रहा है। आप कहां तक इससे सहमत हैं?

    गुंडे फिल्म मेरी अभी तक फिल्मों में सबसे ज्यादा एनरजेटिक फिल्म है। गुंडे फिल्म में सभी यंग एक्टर्स हैं और सभी ने अपने अंदर की एनर्जी को इस फिल्म में डाल दिया है। अब तो सिर्फ इंतजार है कि दर्शक जाकर फिल्म देखें और फिल्म को लेकर अपने रिस्पॉंस दें। हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है फिल्म के बेहतरीन बनाने की उम्मीद है कि फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी। अली अब्बास खुद भी इतने यंग और एनरजेटिक हैं कि उन्हें भी अपनी तरफ से

    रणवीर सिंह के इंटरव्यू के कुछ अंश-

    English summary
    Ranveer Singh is busy his next box office release Gunday. Ranveer Singh says he gets attached to people very easily and gets emotional. Ranveer also said he hated his emotional nature. He wants to see everyone around him happy and smiling.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X