twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अमिताभ बच्चन की वजह से पॉपुलर नहीं हुआ केबीसी

    |

    [सोनिका मिश्रा] अमिताभ बच्चन के हिट शो केबीसी का सांतवा सीजन जल्द ही टीवी पर प्रसारित होने वाला है। इस बार कौन बनेगा करोड़पति शो में काफी कुछ बदलाव किये गये हैं। यहां तक कि शो का सेट तक पूरा बदल दिया गया है। इसके अलावा इस साल केबीसी की प्राइज मनी होगी पूरे 7 करोड़ रुपये है। साथ ही इस साल लाइफलाइन चार से बढ़ाकर पांच कर दी गयी हैं।लोगों में उत्सुकता और बढ़ाने के लिए हॉट सीट पर जाने वाले फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के लिए प्रश्न एक से बढ़ाकर तीन कर दिये गये हैं।

    करोड़ों लोग इस शो के दीवाने हैं, लेकिन सातवें पड़ाव पर पहुंच चुका केबीसी अमिताभ बच्‍चन की वजह से पॉपुलर नहीं हुआ है। यह हम नहीं बल्कि खुद अमिताभ बच्‍चन कह रहे हैं। वनइंडिया को दिये गये इंटरव्यू के दौरान बिग बी ने इस शो में आए बदलाव को लेकर काफी कुछ शेयर किया साथ ही अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरियंस को लेकर भी काफी कुछ बताया।

    केबीसी 1 से लेकर केबीसी 7 तक का सफर जो आपने तय किया है तो इस दौरान क्या क्या बदलाव आपने देखे हैं इस शो में। कितना अलग होने वाला है केबीसी 7 पहले के सीजनों से?

    केबीसी का एक आकार है जिसे हम कभी भी बदल नहीं सकते हैं। हम लोगों से सवाल पूछेंगे और उन्हें सही जवाब देने पर उन्हें प्राइज मनी मिलेगी। तो इस आकार को तो हम नहीं बदल सकते लेकिन हर साल हर सीजन में हम कुछ नया करने की कोशिश करते हैं। इस साल हमने पूरा सेट अप ही बदल दिया है जो कि काफी नया और भव्य दिख रहा है। हमें ऐसा लगता है कि इससे लोगो में चाह भी पैदा होगी और साथ ही केबीसी 7 में लोगों को काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। हमें उम्मीद है कि सोनी टीवी द्वारा और हमारे द्वारा जो भी बदलाव किये जा रहे हैं वो लोगों को पंसद आएं।

    केबीसी 7 में कई बड़े बदलाव किये गये हैं। फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में तीन प्रश्न कर दिये गये हैं ऐसा क्यों हुआ।

    पिछले लगातार 6 सीजन से देखा जा रहा कि कई लोग ऐसे थे जो कि काफी होनहार और हुनर वाले थे लेकिन चूंकि वो उंगली तेज नहीं चला पाते थे इसलिए वो हॉट सीट तक नहीं पहुंच पाते थे। इस साल हमने सोचा कि इस बार हम लोग फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में तीन प्रश्न पूछेंगे और सबसे कम समय में तीनों प्रश्नों का उत्तर देने वाले को हॉट सीट पर बुलाया जाएगा। इसके साथ ही थोड़ा लोगो में एक्साइटमेंट भी बढ़ता है। इसबार हमने लाइफलाइन पूरी पांच कर दी हैं जिनमें से यूज आप सिर्फ चार ही कर पाएंगे और पांचवी लाइफलाइन संजीवनी बूटी की तरह होगी जो कि चारों यूज की गयी लाइफलाइन में से किसी एक को दोबारा जीवित कर देगी। हमने फोन अ फ्रैंड के लिए पहले 30 सेकेंड रखे थे लेकिन इस सीजन में पूरे 45 सेकेंड कर दिये हैं।

    कौन बनेगा करोड़पति शो को अमिताभ बच्चन की वजह से ही इतनी पॉपुलैरिटी मिली है इस बारे में आप क्या कहेंगे?

    मुझे लगता है कि कौन बनेगा करोड़पति की पॉपुलैरिटी मेरी वजह से नहीं है बल्कि इस शो की वजह से मेरी भी पॉपुलैरिटी है। मैं इस शो की सफलता का कुछ भी श्रेय खुद को नहीं देता। क्योंकि शो खुद में ही इतना खास है कि वो लोगों के बीच इतना पॉपुलर है। इसके अलावा केबीसी लोगों को निमंत्रित करता है कि वो इस शो का हिस्सा बनें और अपनी किस्मत भी आजमाएं।

    आपको ये नहीं लगता कि लोगो के अंदर शो को जीतने से ज्यादा आपसे मिलने की उत्सुकता रहती है?

    अब ये तो अच्छा है कि लोग मुझसे मिल लेते हैं और साथ ही उन्हें फायदा भी मिल जाता है कुछ ना कुछ रकम जीतकर जाने का। कौन बनेगा करोड़पति शो कि जिसने डिजाइन किया था वो इसान एक मनोवैज्ञानिक और एक वैज्ञानिक था। उसने शो कि कुछ इसी तरह से डिजाइन किया कि लोगों में शो को लेकर उत्सुकता बनी रहती है। मैं तो सिर्फ एक सेतु हूं इस शो के जरिये लोगों तक पहुंचने का।

    अमिताभ बच्चन के इंटरव्यू के कुछ अंश

    English summary
    Amitabh bachchan says he do not take any credits for the popularity of KBC show. Amitabh says in KBC 7 they have made some big changes like this time the prize money is 7 crore rupees and participants get 5 lifelines.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X