twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    शादी के बाद भी फ्री हूं, कोई बंदिश नहीं- करीना कपूर

    |

    बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर पहली बार अपने करियर में एक रिपोर्टर का किरदार निभा रही हैं फिल्म सत्याग्रह में। प्रकाश झा की फिल्म सत्याग्रह में करीना कपूर का किरदार बहुत ही महत्वपूर्ण है। करीना शहर में हो रही हर एक बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी घटना को देश भर के कोने कोने तक के लोगों तक पहुंचाती है और कई बार तो खुद मुश्किलों में पड़कर भी रिपोर्टिंग करती है ताकि लोगों तक सच पहुंचा सके। करीना कपूर ने वनइंडिया की रिपोर्टर सोनिका मिश्रा से इंटरव्यू के दौरान कहा कि सत्याग्रह फिल्म में रिपोर्टर का किरदार करने के बाद उनके दिल में जर्निलिस्ट्स के लिए इज्जत और भी बढ़ गयी है।

    आइये जानते हैं इंटरव्यू के दौरान करीना ने अपने निजी जीवन और अपनी फिल्म को लेकर क्या क्या बातें शेयर कीं।

    सत्याग्रह में अपने किरदार को लेकर आप कुछ बताइये। एक जर्नलिस्ट का किरदार निभाने के बाद क्या जर्नलिस्ट को लेकर आपके विचारों में कुछ बदलाव हुआ है। क्या आपको लगता है कि एक्टरों की पर्सनल लाइफ को लेकर जो भी खबरें जर्निलस्ट छापते हैं वो गलत है?

    सत्याग्रह फिल्म में मेरा किरदार बहुत ही मजबूत था फिल्म में मैं एक जर्नलिस्ट का किरदार निभा रही हूं जो कि हमेशा सच का साथ देती है और सच की आवाज बनकर सामने आती है। मुझे पता है कि जर्नलिज्म के साथ एक जिम्मेदारी भी आती है और कई लोग सच्चाई और ईमानदारी के साथ रिपोर्टिंग कर रहे हैं। फिल्म में मेरा किरदार कोई एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट नहीं है लेकिन फिल्म मैं ये समझती हूं कि जर्नलिस्ट अपना काम कर रहे हैं और ये सब करना उनकी मजबूरी है भले ही वो हमारी पर्सनल लाइफ के बारे में लिखते हैं उसे जानने के लिए कई तरीके अपनाते हैं लेकिन ये उनका काम है और बाकी एक्टरों का तो नहीं पता लेकिन हम जर्निलिस्ट का साथ देते हैं।

    अगर रियल लाइफ में आप जर्नलिस्ट होतीं तो किस एक्टर के बारे में आप इँटरव्यू के जरिये जानना चाहेंगी?

    बॉलीवुड एक्टरों का तो मैं बिल्कुल भी इंटरव्यू नहीं करना चाहूंगी क्योंकि बॉलीवुड एक्टरों के बारे में कुछ भी इंटरेस्टिंग रहा ही नहीं लेकिन हां मैं किसी हॉलीवुड एक्टर का इंटरव्यू जरुर करना चाहूंगी। खासतौर पर ब्रैड पिट का। बॉलीवुड एक्टरों को बारे में तो आप लोगों ने लिख लिख कर सबकुछ बोरिंग बना दिया है। लेकिन बतौर जर्नलिस्ट मैं कुछ इँटरेस्टिगं इंटरव्यू करना चाहूंगी।

    करीना सत्याग्रह आपकी शादी के बाद आपकी पहली फिल्म है। वैसे तो ये सवाल लगभग काफी पुराना है लेकिन फिर भी अगर आप बताना चाहें तो क्या किसी भी तरह का बदलाव आपको महसूस हो रहा है।

    मुझे तो कुछ भी बदलाव नज़र नहीं आता और ना ही महसूस होता हैा। आज भी जब मैं सेट पर जाती हूं तो मुझे सबकुछ पहले जैसा ही मिलता है। मैं आज भी वही करीना हूं और सैफ आज भी वही सैफ हैं। हम दोनों की जिंदगियों में कोई बदलाव नहीं हुआ है लेकिन हां मीडिया को जरुर बहुत बदलाव दिखता है। हमें कोई बदलाव महसूस नहीं होता लेकिन जब एक एक्ट्रेस की शादी होती है तो मीडिया की सोच उस एक्ट्रेस के लिए जरुर बदल जाती है। मैं तो हैरान सी हो जाती हूं जब लोग मुझसे यही सवाल पूछते हैं कि शादी के बाद कैसा लग रहा है। मैं और सैफ एक दूसरे से प्यार करते थे और हमने शादी कर ली। लेकिन इसके बाद कुछ बदला नहीं। जब हाल ही में हम अमेरिका गये थे तब भी मैं और सैफ यही बात कर रहे थे कि मीडिया सिर्फ यही पूछती है कि शादी के बाद क्या बदल गया है। कुछ नहीं बदला है।

    अक्सर शादी के बाद लड़कियों कि शिकायत होती है कि उनके पति पहले जैसे नहीं रहे। क्या सैफ में किसी तरह के बदलाव को आप महसूस कर रही हैं?

    सैफ तो अभी भी वैसे ही हैं जेसे कि तब थे जब हम डेट करते थे। आज भी मुझे वैसा ही फील होता है जब हम साथ होते हैं जैसा तब फील होता था जब हम डेट पर जाते थे। शादी के बाद सैफ बिल्कुल नहीं बदले हैं और मैं भी नहीं बदली हूं शायद तभी हम दोनों आज भी एक दूसरे से प्यार करते हैं और एक दूसरे को समझते हैं। मैं यही दुआ करती हूं कि सैफ आगे भी कभी ना बदलें।

    करीना कपूर के इंटरव्यू के कुछ अंश

    English summary
    Kareena Kapoor in an interview with Sonika Mishra, Oneindia says she still feel free even after her marriage with Saif. Kareena Kapoor also said that Satyagraha is a entertaining movie that is made for entertainment not to inspire people. Kareena Kapoor also said that she do not find and changes in Saif after marriage.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X