twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    क्रिटिसिज्म के लिए तैयार नहीं हूं- कंगना रनौत

    |

    कृष 3 में एक किरदार है जो कि कमेलियन के डीएनए से बनाया गया है। इस किरदार को निभा रही हैं कंगना रनौत। कंगना बॉलीवुड की पहली सुपर वुमन होंगी। हालांकि हॉलीवुड में कई सारी सुपवुमन हैं लेकिन बॉलीवुड में सुपरवुमन की शुरुआत कर रही हैं कंगना। कंगना का कहना है कि कृष 3 में उनका किरदार पूरी तरह से निगेटिव नहीं है। इस किरदार का एक सॉफ्ट कॉर्नर भी है। काइट्स फिल्म के दौरान कंगना और राकेश रौशन जी के बीच में अनबन की खबरें भी आईं थीं। इस पर भी कंगना ने रौशनी डाली है। वनइंडिया की रिपोर्टर सोनिका मिश्रा से बातचीत के दौरान कंगना ने फिल्म और अपने किरदार के बारे में काफी बातें कीं। आइये जानते हैं।

    कितना टफ था एक सुपर वुमन का किरदार, फिजिकली और मेंटली?

    फिजिकली ज्यादा टफ था क्योंकि हमारे फाइट सीन्स काफी अनरियल स्पेस में थे। जैसे रॉ एक्शन था। हमारे एक्शन डायरेक्ट चाइना से आए थे। चाइनीज फाइट का स्टाइल भी काफी अलग रहता है और केबिल फाइट भी काफी थीं। मुझे काफी सारी चीजें सीखनी पड़ीं। जो एक्शन आप फिल्म में मुझे करते हुए देखेंगे वो एक या दो महीने में नहीं सीखे जा सकते। मैं आपको बता दूं कि मैं बचपन से ही स्पलिट्ज वगैरह करती रहती थी। मैने छोटी उम्र में ही ये सब चीजें शुरु की थीं इसलिए मेरी किक्स इतनी हाई जाती हैं। मैंने इससे पहले काइट्स में भी

    पहली बार आप सुपर वुमन का किरादर कर रही है। लोग क्रिटिसिज्म करेंगी ही। तो क्या आप तैयार हैं?

    (हंसते हुए) मुझे तो लगा था कि क्रिटिसिज्म नहीं होगा बल्कि लोग तारीफ ही करेगी। मुझे लगता है कि लोगों को कुछ नया मिलेगा। हालांकि हलांकि हॉलीवुड में ऐसा कई बार हो चुका है। मैं तो बिल्कुल ही क्रिटिसिज्म के लिए तैयार नहीं हूं क्योंकि मेरे हिसाब से ये मेरा अब तक का बेस्ट परफॉर्मेंस है।

    क्या सुपर वुमन का किरदार आपका ड्रीम रोल है?

    मेरे तो कई ड्रीम रोल्स हैं। मैं जब फिल्मों में आई थी तो मुझे लगा था कि मुझे कुछ अनारकली , सुपर वुमन टाइप का रोल मिलने चाहिए। तो ये भी एक है मेरे ड्रीम्स रोल्स में। मुझे बहुत अच्छा लगा जब मुझे ये रोल ऑफर किया गया।

    बॉक्स ऑफिस पर पॉजीशन की रेस में खुद को कहां पाती हैं आप?

    पॉजीशन जैसा तो कुछ नहीं है। हर हफ्ते यहां लोगों की पॉजीशन बदलती रहती है। गैंगस्टर, वो लम्हे, फैशन में लगभग मेरा किरदार एक ही जैसा था। तो मैं एक ही इमेज में बंध सी गयी ती। हालांकि मुझे खुशी है कि लोगों ने मुझे बहुत पसंद किया। लेकिन मेरे लिए कहीं ना कहीं वो एक निगेटिव प्वाइंट हो गया। उसके बाद तनु वेड्स मनु और कई सारी अलग इमेज की फिल्में मिलीं। रोमांटिक फिल्मे्ं, कॉमेडी फिल्में और अब एक एक्शन सुपर वुमन का किरदार। ये मेरे लिए बहुत बड़ी अचीवमेंट है।

    कृष 3 में आपका निगेटिव किरदार है क्या लगता है कि लोग पसंद करेंगे इस निगेटिव किरदार को?

    इसमें मेरा किरदार उतना भी निगेटिव नहीं है। ये एक लड़की है जिसमें सुपर पावर्स हैं वो फाइट करती है लेकिन उसके अंदर भी कुछ सॉफ्ट कॉर्नर है। विवेक बहुत शैतान और बुरे हैं।

    ये किरदार आपके अलावा भी कई एक्ट्रेसेस के पास गया था?

    ये रोल पहले मुझे ही मिला था उस समय मेरी डेट्स नहीं मैच कर रही थीं। उसके बाद ये रोल चित्रांगना और दीपिका जैसी की एक्ट्रेसेस को गयी थीं। लेकिन मुझे लगता है कि फिल्में शादी की तरह होती हैं। जिसकी जिससे होनी होती है उसी से होती है।

    कंगना रनौत के इंटरव्यू के कुछ अंश-

    English summary
    Kangana Ranut first time going to be the part of Rakesh Roshan science fiction frenchaise Krrish. Kangana is playing superwomen character in Krrish 3. Kangana says that she worked really hard for this character and her character in Krrish 3 was very challenging and physically it was very tough.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X